scorecardresearch
 

मिलिट्री कोर्ट में इमरान समर्थकों के खिलाफ ट्रायल को ठहराया जायज, शहबाज सरकार ने किया सेना का बचाव

पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने मिलिट्री कोर्ट की प्रशंसा की, जहां इमरान खान के समर्थकों के खिलाफ ट्रायल चल रहा है. उन्होंने मिलिट्री कोर्ट के बचाव में कहा कि ये अदालतें निष्पक्ष सुनवाई कर रही हैं. बीते साल मई में इमरान समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जब दावा है कि मिलिट्री संस्थानों को भी निशाना बनाया गया था.

Advertisement
X
इमरान समर्थकों के प्रदर्शन की तस्वीर (AFP)
इमरान समर्थकों के प्रदर्शन की तस्वीर (AFP)

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों के खिलाफ मिलिट्री ट्रायल जारी है. ये मामले सैन्य संस्थानों पर अटैक को लेकर दर्ज किए गए थे और इसका ट्रायल मिलिट्री कोर्ट में हो रहा है. इमरान खान की पार्टी पीटीआई लगातार इसका विरोध करती रही है. अब यहां के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने इसका बचाव किया है और पीटीआई पर मामले के राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.

Advertisement

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तराड़ ने बुधवार को मिलिट्री कोर्ट्स द्वारा नागिरकों की सुनवाई के समर्थन में बयान दिया. उन्होंने इसे राष्ट्र रक्षा संस्थानों पर हमलों के मामलों को निपटाने के लिए सक्षम बताया. तराड़ ने विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान से अपील की कि वे मामले का राजनीतिकरण न करें.

यह भी पढ़ें: इमरान के 'सत्याग्रह' ऐलान से शहबाज शरीफ के छूटे पसीने, बातचीत के लिए बनाई कमेटी

ब किसी रक्षा संस्था पर हमला होता है तो...

मीडिया से बातचीत में सूचना मंत्री ने कहा, "जब किसी रक्षा संस्था पर हमला होता है या उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है कि वे दोषियों को पकड़ें. जैसे रेलवे पुलिस रेलवे परिसर में अपराधों को संभालती है, वैसे ही सेना अदालतें सैन्य संपत्तियों पर हमलों से जुड़े अपराधों की सुनवाई करती हैं."

Advertisement

तराड़ ने इमरान खान की पार्टी पर आरोप लगाया कि वे मिलिट्री कोर्ट को विवाद खड़ा करने का साधन बना रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि मिलिट्री कोर्ट्स सिर्फ डिफेंस इंस्टीट्यूशन पर हमलों से संबंधित मामलों की सुनवाई करती हैं, जैसे लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर हमले का मामला शामिल है.

जब इमरान खान की सरकार थी तो...

मंत्री ने पीटीआई पर मिलिट्री कोर्ट्स में आम नागरिकों के मामले की सुनवाई पर बदलते रुख का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान के कार्यकाल के दौरान मिलिट्री कोर्ट की सराहना की गई थी, लेकिन अब वे ही लोग इंटरनेशनल मोर्चे पर इसके खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिलिट्री कोर्ट निष्पक्ष सुनवाई करती हैं और अदालत पर अन्याय के आरोपों को उन्होंने खारिज किया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: इस्लामाबाद में PTI कार्यकर्ताओं के प्रोटेस्ट के बाद इमरान खान पर दर्ज हुए 14 मामले

मई 2023 में हुआ था विरोध-प्रदर्शन

गौरतलब है कि मई 2023 में इमरान खान के समर्थकों ने देशभर में बड़ी रैली निकाली थी. इसमें इमरान खान को रिहा करने और उनके ऊपर लगे मामलों को साजिश करार दिया गया था, और इमरान की रिहाई की मांग की गई थी. इस दौरान दावा है कि समर्थकों ने सैन्य संस्थानों को भी निशाना बनाया था और आगजनी और लूटपाट की थी. इसको लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज किए गए थे, जिसका ट्रायल मिलिट्री कोर्ट में चल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement