बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बयानों पर देश में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी सियासी घमासान मचा हुआ है. पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पर मोदी की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए उनके बयान को 'गैरजिम्मेदाराना' और 'शर्मनाक' करार दिया है. खान ने एक बयान में कहा कि सबसे पहले मोदी को यह फैसला करना चाहिए कि दाऊद कहां रह रहा है. यह बयान मोदी की उस टिप्पणी के मद्देनजर आया है जिसके तहत उन्होंने कहा था कि यदि वह सत्ता में आते हैं तो वह दाऊद को पाकिस्तान से वापस ले आएंगे.
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने दावा किया कि यदि नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री बनते हैं तो इससे क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा पैदा हो जाएगा.सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक खान ने कहा कि भारत में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता का उकसावे वाला और निंदनीय बयान पाकिस्तान के खिलाफ बैर की आखिरी सीमाओं को छू गया है.
खान ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि पाकिस्तान दाउद को शरण दे रहा है और वह पाकिस्तानी सरजमीं से अभियान चला रहा है, उन्हें यह महसूस करना चाहिए कि न तो पाकिस्तान कोई कमजोर देश है ना ही पाकिस्तानी राष्ट्र इस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयानों से प्रभावित हो सकता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान की कोशिशों को उसकी कमजोरी नहीं माना जाना चाहिए.