scorecardresearch
 

इमरान खान की कुर्सी हिली तो अब मंत्री बताने लगे 'फकीर', बोले- इमरान को सत्ता का लालच नहीं

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियां MQMP, PML-Q और BAP ने विपक्ष का समर्थन करने का फैसला किया है. इमरान खान सरकार के लिए सिर्फ सहयोगी पार्टियां ही चिंता की बात नहीं हैं, बल्कि उनकी पार्टी तहरीक ए इंसाफ के 24 सांसदों ने भी बगावत कर रखी है.

Advertisement
X
पाकिस्तान पीएम इमरान खान.
पाकिस्तान पीएम इमरान खान.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान खान बोले- सरकार को गिराने की साजिश के पीछे विदेशी ताकत
  • मंत्री बोले- इमरान खान को सत्ता से फर्क नहीं पड़ता

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार पर खतरा लगातार मंडरा रहा है. विपक्ष प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इस पर वोटिंग से पहले पाकिस्तान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने इमरान खान को 'फकीर' बताया दिया. फवाद हुसैन ने कहा, इमरान को सत्ता का लालच नहीं है. 

Advertisement

फवाद हुसैन रविवार को इस्लामाबाद में पीटीआई कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, इमरान खान को फकीर आदमी हैं. वे सत्ता में रहें या नहीं, उन्हें फर्क नहीं पड़ता. 

हुसैन ने कहा, आज इमरान खान हमारी जरूरतों के लिए खड़े हैं, जो पाकिस्तान की चिंता करते हैं, उनके साथ इमरान खान हैं. अविश्वास प्रस्ताव से पहले बागियों पर निशाना साधते हुए फवाद चौधरी ने कहा, जिन लोगों ने इमरान खान की पीठ में छुरा घोंपा है, वे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मुंह तक नहीं दिखा पाएंगे. पीटीआई पार्टी ने इमरान की ताकत दिखाने के लिए इस्लामाबाद में रैली बुलाई थी. 

इमरान का दावा- उनकी सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकते रच रहीं साजिश

उधर, इस्लामाबाद रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने बड़ा दावा किया. उन्होंने दावा किया कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव वाला कदम 'विदेशी वित्त पोषित साजिश' का हिस्सा है. यह साचिश उनकी सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की विदेश नीति को प्रभावित करने से इनकार करने पर रची गई है. इमरान खान ने कहा, मुझे पता है कि बाहर से हमारे ऊपर किन किन जगहों से दबाव डालने की कोशिश की जा रही है. हमें लिखकर धमकी दी गई है. हम पाकिस्तान को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे. 

Advertisement

इमरान सरकार पर मंडरा रहा बहुमत साबित न कर पाने का खतरा 

पाकिस्तान में कुल सांसद-342, बहुमत के लिए जरूरी - 172

तहरीक ए इंसाफ 155
MQMP 7
PML-Q 5
ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस 3

इमरान खान के 24 सांसदों ने बगावत कर रखी है. इतना ही नहीं इमरान सरकार में सहयोगी पार्टियों ने भी MQMP, PML-Q और BAP ने विपक्ष का समर्थन करने का फैसला किया है. ऐसे में इमरान खान दोहरी समस्या का सामना कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement