पाकिस्तान में लंबे समय दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत अशांत है. इस बीच यहां के माछ इलाके में अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के 11 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये सभी कोयला खदान में काम करने वाले मजदूर थे. गोली मारने से पहले बंदूकधारियों ने मजदूरों की पहचान की. इनमें हजारा शिया समुदाय के लोगों को किडनैप कर पहाड़ी पर ले गए, जहां उन्हें गोली मार दी. इस घटना की पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने निंदा की है.
निशाने पर अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय
आपको बता दें कि ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान में रविवार को बंदूकधारियों ने अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के करीब 11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इनमें से 6 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. खबरों के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि बंदूकधारियों ने पहले खनिकों के शिया हजारा समुदाय से होने की पहचान की और उसके बाद उन्हें गोली मारी. गैर शिया लोगों को बंदूकधारियों ने छोड़ दिया था.
इमरान खान ने की निंदा
इसके बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर घटना की निंदा की. उन्होंने लिखा कि, 'हमारी सरकार मृतकों के परिवारों को अकेला नहीं छोड़ेगी. फ्रंटियर कोर से हत्यारों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने के लिए कहा गया है.' वहीं, बलूचिस्तान के सीएम जाम कमाल खान ने भी इस घटना की निंदा की और संबंधित अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी.
गौरतलब है कि बलूचिस्तान में अल्पसंख्यक हजारा समुदाय को लगातार निशाना बनाया जाता रहा है. फिलहाल अभी किसी भी समूह ने अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोगों की हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ये भी पढ़ें