scorecardresearch
 

PAK सांसद Aamir का 31 साल छोटी बीवी के साथ प्राइवेट वीडियो वायरल! भड़के लोग

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत के पत्नी दानिया शाह के साथ रोमांटिक वीडियों काफी वायरल हो रहे हैं. कपल साथ में काफी खुश दिखाई दे रहा है. दानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कह रही हैं कि उनके पति की शादियां दिखाती हैं कि वो कितने बड़े इस्लामिक विद्वान हैं.

Advertisement
X
आमिर लियाकत और दानिया के रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहे हैं (Photo- Dania/Aamir/Instagram)
आमिर लियाकत और दानिया के रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहे हैं (Photo- Dania/Aamir/Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक सांसद के पत्नी के साथ रोमांटिक वीडियो वायरल
  • बांहों में बांहें डाले दिख रहा कपल
  • आमिर की शादियों को जस्टिफाई करती दिखीं पत्नी

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन और उनकी नई-नवेली पत्नी सैयदा दानिया शाह के रोमांटिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. आमिर और दानिया की जोड़ी और उनके रोमांटिक वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. दानिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कई रोमांटिक वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में दानिया पति की शादियों की संख्या को लेकर उनकी तारीफ करती दिखी हैं और कह रही हैं कि उनके पति काफी इस्लामिक हैं.

Advertisement

दानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दानिया और आमिर एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना चल रहा है. इस वीडियो में आमिर के साथ दानिया काफी खुश दिखाई दे रही हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि आमिर और उनकी पत्नी अपने प्राइवेट वीडियो क्यों शेयर कर रहे हैं.

एक दूसरे वीडियो में दानिया आमिर की बांहों में सोई दिख रही हैं और बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है. दानिया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'लव यू मेरी जान.'

दानिया ने एक और गाने का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर इस्लाम का हवाला देते हुए मुस्लिम मर्दों को चार शादी करने की बात कहता दिख रहा है. वीडियो शेयर करते हुए दानिया ने लिखा है, 'ये आमिर लियाकत के लिए है. शुक्रिया...मेरे पति काफी इस्लामिक हैं.'

Advertisement

आपको बता दें कि कुरान के अनुसार, इस्लाम में विशेष परिस्थितियों में चार शादियों को मान्यता दी गई है. इसे लेकर आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहा कि इस्लाम में चार की नहीं बल्कि 17 शादियों की इजाजत है.

उन्होंने कहा, 'इस्लाम में चार शादियों की नहीं...बल्कि कहा गया है कि दो-दो करो, तीन-तीन करो, चार-चार करो यानी कुल 17 शादियों की इजाजत है. मेरे कहने का मतलब है कि एक वक्त में चार शादियों की इजाजत है. अगर इनमें से कोई मर जाए तो फिर से शादी कर सकते हैं.'

आमिर लियाकत से सवाल किया गया कि लोग कह रहे हैं कि आमिर लियाकत अभी और शादियां करेंगे. जवाब में आमिर ने कहा, 'जिससे कर रहे हैं उसे परेशानी नहीं है तो फिर लोगों को किस बात की परेशानी है जो शादी में है ही नहीं. इसे कहते हैं- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.'

आमिर से पूछा गया कि जिस दिन उनकी दूसरी बीवी ने उनसे खुला यानी तलाक का ऐलान किया, उसी शाम उन्होंने अपनी शादी का ऐलान कर दिया. तो क्या तीसरी शादी के लिए दूसरी को छोड़ना जरूरी था जबकि एक साथ कई शादियां की जा सकती हैं?

आमिर लियाकत ने जवाब में कहा, 'मैंने किसी को नहीं छोड़ा....आपने पढ़ा नहीं वो क्या था...खुला (इस्लाम में महिला के तलाक लेने की प्रक्रिया)... मर्द तो खुला नहीं लेता. वो खुश हैं, मेरी दुआएं उनके लिए हैं.'  

Advertisement

Advertisement
Advertisement