scorecardresearch
 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक, हैकर ने लगाया भारत का झंडा

विज्ञापन के दौरान हैकर ने इंडियन फ्लैग लगाया, जिसमें संदेश लिखा था, Happy Independence Day. ये संदेश चैनल पर दोपहर लगभग 3:30 बजे दिखाया गया.

Advertisement
X
कई ट्विटर यूजर्स द्वारा देखा गया
कई ट्विटर यूजर्स द्वारा देखा गया

Advertisement

  • संदेश में लिखा था, Happy Independence Day
  • ये संदेश चैनल पर दोपहर करीब 3:30 बजे चला

पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN के कथित तौर पर हैक किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रसारण के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था, उसी वक्त हैकिंग हुई. ये कई ट्विटर यूजर्स द्वारा देखा गया.

विज्ञापन के दौरान हैकर ने इंडियन फ्लैग लगाया, जिसमें संदेश लिखा था, Happy Independence Day. ये संदेश चैनल पर दोपहर लगभग 3:30 बजे दिखाया गया. हालांकि ये पुष्टि नहीं की गई है कि संदेश कितने समय तक दिखाई दिया.

News Jockey ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN को हैकर्स ने हैक कर लिया.

स्पीयर फ़िशिंग से की गई ट्विटर की सबसे बड़ी हैकिंग, जानें क्या है ये तरीका

Advertisement

pak-3_080220085358.jpg

pak-1_080220085641.jpg

इस बीच, DAWN न्यूज ने उर्दू में एक ट्वीट कर कहा कि "DAWN एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं."

Advertisement
Advertisement