scorecardresearch
 

'आतंकियों' की तलाश... जमान पार्क में कल चलेगा सर्च ऑपरेशन, इमरान की बढ़ी मुसीबत

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में दिख रहे हैं. उनपर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस बीच PTI के एक और नेता ने इमरान पर आरोप लगाकर पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement
X
इमरान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार (फाइल फोटो)
इमरान खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में चल रहा सियासी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. इमरान खान पर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम को एक और झटका लगा है. एक तरफ पंजाब प्रांत की सरकार द्वारा उनको दी गई डेडलाइन खत्म हो गई है. अब शुक्रवार को उनके घर पर सर्च ऑपरेशन चलेगा. दूसरी तरफ उनके एक और साथी ने PTI पार्टी छोड़ दी है. खबरें हैं कि PTI में फूट पड़ गई है. 

Advertisement

पाकिस्तान की हर हलचल की अपडेट्स

- इमरान के संबोधन के बाद पंजाब प्रांत की सरकार का ताजा बयान आया है. इसमें कहा गया है कि कल यानी 19 मई को इमरान के जमान पार्क में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. इसके लिए एक टीम को वहां भेजा जाएगा. डेलिगेशन का काम वहां कथित रूप से छिपे आतंकियों को तलाशना होगा.

- बदलते घटनाक्रम के बीच इमरान खान ने मीडिया से बात की. वह बोले कि सरकार जानबूझकर तहरीक ए इंसाफ (PTI) को सेना के सामने खड़ा कर रही है, ताकि सेना PTI को खत्म कर दे. इमरान ने आगे कहा कि कोर कमांडर के घर को फूंकने की निंदा आखिर कौन नहीं करेगा. यहां इमरान ने खुद को अंहिसा को मानने वाला बताया.

-  पाकिस्तान की पुलिस ने 17 मई को दावा किया था कि 9 मई की हिंसा में शामिल 30 से 40 आतंकी इमरान के जमान पार्क वाले घर में छिपे हैं. अब इसमें से 8 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है जो कि नहर के रास्ते भागने की फिराक में थे. पुलिस ने बुधवार को इमरान से कहा था कि 24 घंटे के अंदर घर में मौजूद कथित आतंकियों को पुलिस के हवाले करें. अब वह डेडलाइन खत्म हो चुकी है. अब आगे क्या कार्रवाई होगी, इसपर पुलिस के सीनियर अफसरों में चर्चा जारी है.

Advertisement

-  पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के नेता आमीन असलम ने अब पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए कहा कि वह PTI और इमरान खान के सेना विरोधी एजेंडे के साथ और आगे नहीं बढ़ सकते.

PTI में फूट, नया धड़ा बनाने की तैयारी में नेता

इमरान की दिक्कतें अब खत्म होती नहीं दिख रही हैं. खबरों के मुताबिक, अभी PTI के कई बड़े नेताओं ने मन बना लिया है कि वे अपने रास्ते इमरान खान से अलग कर लेंगे. क्या PTI का नया धड़ा बनाया जा सकता है? इसपर भी नेताओं में आपसी बातचीत चल रही है.

बताया जा रहा है कि इमरान खान के खास सहयोगी जहांगीर तरीन, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के पूर्व पीएम सरदार तनवीर इलियास PTI का नया धड़ा बनाने पर बात कर रहे हैं. इस लिस्ट में आमेर कियानी, महमूद मौलवी, संजय सागवानी और करीम गबोल भी शामिल हैं. अगर ऐसा हुआ तो इमरान बिल्कुल अलग-थलग पड़ जाएंगे.

पाकिस्तान में हुई हिंसा की टाइमलाइन

पड़ोसी देश में हालात 9 मई को बिगड़े थे. उस दिन इमरान खान को अल कादिर केस में गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उनको जमानत मिल गई लेकिन इस बीच पाकिस्तान में अलग-अलग जगह हिंसा हुई, जिसका आरोप इमरान खान के समर्थकों पर लगा.

Advertisement

9 मई इमरान के समर्थकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए सेन्य अधिकारियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया था. छावनी क्षेत्र में पड़ने वाले कुछ अधिकारियों के घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया था. इस वजह से सेना ने हिंसा करने वालों पर आर्मी लॉ के तहत केस दर्ज करने की बात कही. सेना का कहना है कि हिंसा करने वाले कुछ 'आतंकी' इमरान के लाहौर वाले घर जमान पार्क में भी छिपे हैं.

Advertisement
Advertisement