scorecardresearch
 

'भारत को रूस से जिस कीमत पर तेल मिला, उसी दाम पर हम खरीदेंगे', अमेरिका में बोले पाकिस्तान के वित्त मंत्री 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने अमेरिका में कहा है कि भारत जिस कीमत पर रूस से तेल खरीद रहा है, उसी दाम पर हम भी खरीदने को तैयार हैं. बता दें कि पाक के नए वित्त मंत्री अभी अमेरिका दौरे पर हैं. यहां वह कई इंटरनेशनल संगठनों और अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री इशाक डार (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री इशाक डार (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री इशाक डार ने अमेरिका में कहा है कि उनका देश रूस से उसी कीमत पर तेल खरीदने को तैयार है, जिस कीमत पर पड़ोसी देश भारत खरीद रहा है. इशाक डार अभी अमेरिका दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान में हुए उपचुनाव को लेकर भी टिप्पणी की, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अच्छा प्रदर्शन किया. 

Advertisement

मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि मैंने वाशिंगटन में अपने 4 दिन के प्रवास के दौरान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देशों के अधिकारियों के प्रमुखों के साथ 58 बैठकें की हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में आई बाढ़ की वजह से हम परेशानियों से जूझ रहे हैं. इसलिए पश्चिमी देशों को रूस से रियायती तेल के आयात में कोई समस्या नहीं होगी. 

हमें 16 अरब डॉलर की मदद की जरूरत: डार 

पाकिस्तान में बाढ़ पर चर्चा के लिए आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में वित्त मंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम, एशियाई विकास बैंक और विश्व बैंक के अधिकारियों ने संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की. पाक मंत्री ने उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा बाढ़ के कारण पाकिस्तान को 32.40 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए हमें अभी 16 अरब डॉलर से अधिक की जरूरत है. 

Advertisement

रूस से गेहूं खरीदने की योजना बना रहा पाकिस्तान

इसके साथ ही पाकिस्तान, यूक्रेन में जारी संघर्ष के बीच रूस से गेहूं खरीदने की भी योजना बना रहा है. मॉस्को में पाकिस्तानी राजदूत शफकत अली खान ने समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा है कि हम रूस से गेहूं खरीदना चाहते हैं. पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि जब खाद्य संकट के बीच खाद्य आपूर्ति की बात आती है तो वे रूस को एक दीर्घकालिक और स्थिर भागीदार के रूप में देखते हैं. रूस हमारे लिए एक नए आपूर्तिकर्ता के रूप में उभरा है, पहले यह अलग-अलग देशों में हुआ करता था.  

बाइडेन ने बताया था खतरनाक देश

रूस से तेल और गेहूं खरीदने की ये वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पाकिस्तान पर टिप्पणी के बीच हुई है. डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बताया था, जिसके पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं.  

हमने राज्य बचाना चुना: इशाक डार 

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा कि जिन सीटों पर उपचुनाव हुए वो इमरान खान के प्रभाव वाली सीटें थीं. डार ने कहा कि हमें दो में से एक चीज चुननी है या तो अपनी राजनीति बचा लें या फिर राज्य बचा लें. इसलिए हमने दूसरी चीज चुनी है. बता दें कि इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई ने 8 नेशनल असेम्बली में से छह पर जीत दर्ज की वहीं पंजाब विधानसभा की 3 में से 2 सीटें जीती हैं.  
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement