scorecardresearch
 

PAK एनएसए का बयान- हमेशा दुश्मन नहीं बने रह सकते भारत-पाक

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल( सेवानिवृत्त) नसीर खान जंजुआ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा के लिए दुश्मन नहीं बने रह सकते और दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ मिलकर अपने विवाद सुलझाने की जरूरत है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जंजुआ

Advertisement

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल( सेवानिवृत्त) नसीर खान जंजुआ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान हमेशा के लिए दुश्मन नहीं बने रह सकते और दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ मिलकर अपने विवाद सुलझाने की जरूरत है.

पाक एनएसए का ये बयान इस समय और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि दोनों देशों के बीच भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को जासूस बताकर पाक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हैं.

मंगलवार को ही विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद को साफ-साफ चेतावनी दी थी कि अगर जाधव की सजा पर अमल हुआ तो नई दिल्ली के साथ उसके रिश्तों पर सीधा असर पड़ेगा. सुषमा ने जाधव को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कही थी.

डॉन न्यूज के मुताबिक जंजुआ ने कनाडा के उच्चायुक्त पैरी जॉन कालडरवुड से मुलाकात के दौरान ये टिप्पणी की. उन्होंने क्षेत्रीय समीकरणों, द्विपक्षीय रिश्तों, आतंकवाद विरोधी सहयोग और नेशनल एक्शन प्लान के अमल पर बात की.

Advertisement

जंजुआ ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह यानी एनएसजी में पाक की सदस्यता पर बिना किसी भेदभाव के विचार करने की बात पर भी जोर दिया.

Advertisement
Advertisement