scorecardresearch
 

पाकिस्तान आतंकवादियों से परेशान, अब उनका सफाया करने के लिए चलाएगा ऑपरेशन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की बैठक की. इस बैठक में आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया. बैठक में आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमति बनी है. हालांकि जनवरी में हुई बैठक में भी आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस के एजेंडे पर बात हुई थी.

Advertisement
X
शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एनएससी की बैठक (फाइल फोटो)
शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई एनएससी की बैठक (फाइल फोटो)

पाकिस्तान अपने देश में आतंकी हमले बढ़ने से इतना परेशान हो गया है कि वह अब आतंकियों के खिलाफ एक मुहिम छेड़ने जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की एक अहम बैठक बुलाई थी, जिसमें देश से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाने का फैसला किया गया है. इस बैठक में पीएम शहबाज के अलावा कैबिनेट मंत्री, मुख्यमंत्री, सेवा प्रमुख, खुफिया प्रमुख और अन्य अहम प्रशासनिक व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए. एनएससी की पिछली बैठक इस साल जनवरी में हुई थी, जिसमें देश में आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' के अपने संकल्प को दोहराया गया था.

Advertisement

एनएससी ने विद्रोही समूहों, विशेष रूप से प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से पैदा हुए खतरों पर विस्तार से चर्चा की. इसमें कहा गया है, 'इन लौट रहे खतरनाक आतंकवादियों और अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में मौजूद विभिन्न आतंकवादी संगठनों द्वारा दिए गए समर्थन के परिणामस्वरूप देश में शांति और स्थिरता नष्ट हो गई. 

ऑपरेशन को लेकर कमेटी गठित

बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘बैठक में पूरे देश और सरकार के समर्थन से व्यापक अभियान शुरू करने का फैसला किया गया, जो नए जोश और संकल्प के साथ देश को आतंकवाद की समस्या से निजात दिलाएगा.’ इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से आतंकवाद के सभी रूपों को खत्म करने के अभियान में राजनीतिक, कूटनीतिक सुरक्षा, आर्थिक और सामाजिक स्तरों पर उपायों को शामिल किया जाएगा. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो दो हफ्ते में ऑपरेशन के कार्यान्वयन और सीमाओं के संबंध में सिफारिशें देगी. देश के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत में चुनाव कराने को लेकर न्यायपालिका और संघीय सरकार के बीच बढ़ती खाई के बीच यह बैठक हुई. 

Advertisement

पंजाब प्रांत में चुनाव के कारण हुई बैठक

डॉन अखबार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 14 मई को पंजाब प्रांत में चुनाव होने की स्थिति में संघीय सरकार शीर्ष अधिकारियों से आतंकवादियों से संभावित खतरों के बारे में जानकारी मांगेगी. पिछले महीने, पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को सूचित किया कि देश में प्रचलित कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण उसके सैनिक चुनाव संबंधी कर्तव्यों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. 

क्या है एनएससी का काम

एनएससी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक संघीय संस्थागत और परामर्शदात्री निकाय है. यह एक प्रमुख मंच है जो वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और कैबिनेट मंत्रियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों पर विचार करता है.

Advertisement
Advertisement