अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित एक प्राथमिक स्कूल में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 20 बच्चों की मौत पर पाकिस्तान ने शोक प्रकट किया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शुक्रवार को कनेक्टिकट के प्राथमिक स्कूल में हुई दर्दनाक घटना पर सरकार और पाकिस्तान के लोग अमेरिकी सरकार तथा वहां के लोगों के प्रति गहरी संवेदना एवं सहानुभूति प्रकट करते हैं.
बयान में कहा गया है, 'हमारी संवेदना और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं.'
बता दें कि एक बंदूकधारी सिरफिरे ने अमेरिका के न्यूटाउन इलाके में स्थित स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इस घटना में 20 बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के इतिहास में इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है. इससे पहले 2007 में वर्जीनिया में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई थी.