scorecardresearch
 

पहले लगाया पाकिस्तान चुनाव में धांधली का आरोप, अब मारा यू-टर्न

आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले अधिकारी ने अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है. उसने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने की भी बात कही है.

Advertisement
X
पीटीआई ने चुनावों में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
पीटीआई ने चुनावों में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन किया था.

पाकिस्तान के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाने वाले देश के पूर्व नौकरशाह लियाकत अली चट्ठा अपने बयान से पलट गए हैं. चुनाव में धांधली के आरोप लगाने वाले अधिकारी ने अब यू-टर्न लेते हुए कहा है कि वह अपने किए दावों पर बेहद शर्मिंदा हैं. इससे पहले लियाकत अली ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के आम चुनावों में रावलपिंडी के 13 उम्मीदवारों को जबरदस्ती विजेता घोषित किया गया था. 

Advertisement

इससे पहले लियाकत ने आरोप लगाया कि 8 फरवरी के आम चुनाव के नतीजों में उनकी निगरानी में 'हेरफेर' किया गया था. अब लियाकत अली ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं.   

कानूनी कार्रवाई के लिए हैं तैयार

जियो न्यूज के अनुसार आरोप लगाने वाले अधिकारी ने अपने कार्यों की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वह किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है. उसने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करने की भी बात कही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पार्टी पर हमला बोला है. PML-N ने कहा है कि इमरान खान की पार्टी पर चुनाव को विवादास्पद बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

अपने पद से दे दिया था इस्तीफा 

बीते शनिवार को चट्ठा ने चुनाव परिणामों में हेरफेर की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसने धांधली में मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य न्यायाधीश के भी शामिल होने के भी बात कही थी. चट्ठा के आरोप के बाद ही जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने 8 फरवरी के चुनावों में धांधली और जनादेश की चोरी के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया था.

Advertisement

'मुझ पर काफी दवाब था' 

इससे पहले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चट्ठा ने कहा था कि उन पर इस हद तक "दबाव" था कि उन्होंने सुबह आत्महत्या के बारे में सोचा, लेकिन फिर जनता के सामने मामले को पेश करने का फैसला किया. उन्होंने कहा था कि पूरी ब्यूरोक्रेसी से मेरा अनुरोध है कि इन सभी राजनीतिक लोगों के लिए कुछ भी गलत न करें. 

चुनाव आयोग ने दी थी ये प्रतिक्रिया

चट्ठा के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया था. EC ने कहा था कि उसके किसी भी अधिकारी ने कभी भी चट्ठा को चुनाव परिणामों में बदलाव के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किया था. आयोग ने कहा था कि किसी भी मंडल के आयुक्त को न तो कभी जिला रिटर्निंग अधिकारी, रिटर्निंग कार्यालय या पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है और न ही वे कभी चुनाव के संचालन में प्रत्यक्ष भूमिका निभाते हैं. हालांकि चुनाव आयोग जल्द से जल्द इस मामले की जांच करने की बात कही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement