scorecardresearch
 

भारत के खिलाफ यूएन में इस्लामिक देशों की पाकिस्तान ने की अगुवाई! भारतीय राजनयिक ने दिया कड़ा जवाब

इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) की तरफ से पाकिस्तान ने यूएन में हेट स्पीच को लेकर बयान जारी किया है. बयान में पैगंबर विवाद को लेकर भारत को घेरने की कोशिश की गई. ओआईसी ने कहा कि हेट स्पीच को पूरे विश्व में गैर-कानूनी घोषित किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
OIC की तरफ से पाकिस्तान ने यूएन में हेट स्पीच को लेकर बयान दिया है (Photo- AFP)
OIC की तरफ से पाकिस्तान ने यूएन में हेट स्पीच को लेकर बयान दिया है (Photo- AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • OIC ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को घेरा
  • हेट स्पीच को लेकर जारी किया बयान
  • पाकिस्तानी राजदूत ने OIC की तरफ से UN में पढ़ा बयान

इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने एक बार फिर भारत सरकार को घेरा है. सोमवार को हेट स्पीच के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की एक उच्च-स्तरीय मीटिंग में OIC की तरफ से पाकिस्तान के यूएन राजदूत मुनीर अकरम ने एक बयान जारी किया. बयान में भारत की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों द्वारा 'पैगंबर मोहम्मद के अपमान' पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई. OIC के बयान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से नफरत और हिंसा के लिए उकसाने वाली गतिविधियों को प्रतिबंधित करने का आग्रह किया गया.

Advertisement

ओआईसी ने मांग की कि जानबूझकर नफरत और हिंसा के लिए उकसाने को पूरे विश्व में गैरकानूनी घोषित किया जाना चाहिए. राजदूत अकरम ने यूएन में पढ़े गए बयान में कहा कि ओआईसी "जानबूझकर उकसावे, इस्लाम की पवित्र हस्तियों और धार्मिक प्रतीकों के अपमान को लेकर चिंतित है."

पाकिस्तानी राजदूत अकरम ने कहा कि हेट स्पीच नई तकनीक के कारण काफी बढ़ गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं किया गया तो ये विश्व की शांति और विकास को नष्ट करने का काम कर सकता है क्योंकि ये धार्मिक तनाव को जन्म देकर बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए स्थितियां पैदा करता है.

OIC का बयान पढ़ते हुए पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि ऐसे वक्त में जब दुनिया भर में हेट स्पीच का प्रसार हो रहा है, ओआईसी दुनिया के कई देशों में इस्लामोफोबिया और मुस्लिमों के खिलाफ बढ़ते नफरत को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा कि इस्लामोफोबिया से प्रेरित घटनाएं विश्वभर के मुसलमानों की संवेदनशीलता को ठेस पहुंचाती हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का घोर उल्लंघन है. 

Advertisement

भारत ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, भारत सहिष्णुता को बढ़ावा देता है और सभी धर्मों का सम्मान करता है. अपने कानूनी दायरे के मुताबिक किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत से निपटता है. उन्होंने कहा, हम लोगों को बांटने वाली चुनिंदा तरीके से दी गई बाहरियों की प्रतिक्रिया को सिरे से खारिज करते हैं.

OIC ने हाल ही में हेट स्पीच के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. इस दिन को मनाने का प्रस्ताव मोरक्को ने दिया था. OIC ने हेट स्पीच के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस को हेट स्पीच का मुकाबला करने के वैश्विक प्रयासों में एक मील का पत्थर बताया है.

OIC ने तर्क दिया कि इस दिन को मनाने से अंतर-धार्मिक और अंतर-सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा. इससे हेट स्पीच का मुकाबला करने और सभी प्रकार के भेदभाव को खत्म करने में मदद मिलेगी.

मीटिंग में यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हेट स्पीच अपने आप में सहिष्णुता, समावेश,  विविधता और हमारे मानवाधिकार के मानदंडों और सिद्धांतों पर हमला है. उन्होंने कहा, 'हेट स्पीच सामाजिक सामंजस्य को कमजोर करता है, साझा मूल्यों को नष्ट करता है और हिंसा की शुरुआत कर सकता है.'

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement