scorecardresearch
 

महंगाई की मार, सैलरी में कटौती और अब 300 अरब के टैक्स का बोझ! कंगाल होने की कगार पर पाकिस्तान?

पाकिस्तान की जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है. कारण, पाकिस्तान के मंत्री और नेता जहां लाखों रुपये के सूट पहनकर महंगी-महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं तो वहीं कर्ज चुकाने का सारा बोझ जनता के कंधों पर डाल दिया गया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार अब सरकारी कर्मचारियों की 10% सैलरी काटने जा रही है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के खिलाफ लोगों में रोष है
पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ के खिलाफ लोगों में रोष है

भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए. लेकिन कट्टरता और आतंक की लत पाकिस्तान को बर्बादी के रास्ते पर ले गई. आज पाकिस्तान कभी भी दिवालिया हो सकता है. लेकिन ये तो अभी शुरुआत है. क्योंकि चीन से सऊदी अरब तक ने पाकिस्तान को उम्मीद के मुताबिक कर्जा नहीं दिया है. पाकिस्तान को अब सारी उम्मीद UAE से हैं. जो अकेला पाकिस्तान को इस संकट से उबार सकता है. पाकिस्तान की हालत भले ही पतली हो. लेकिन वहां की सेना और नेता सुधरने को तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

जो पाकिस्तान हर साल भारत को बदनाम करने के लिए और भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद कर देता है, वो चंद करोड़ डॉलरों के लिए कटोरा लेकर घूम रहा है. अपनी ही जनता पर टैक्स लगा रहा है. पाकिस्तान में नेताओं का यही अत्याचार जनता को रास नहीं आ रहा. पाकिस्तान की जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ नजर आ रहा है. कारण, पाकिस्तान के मंत्री और नेता जहां लाखों रुपये के सूट पहनकर महंगी-महंगी गाड़ियों में घूम रहे हैं तो वहीं कर्ज चुकाने का सारा बोझ जनता के कंधों पर डाल दिया गया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार अब सरकारी कर्मचारियों की 10% सैलरी काटने जा रही है. 

दरअसल, दुनिया पाकिस्तान की सुन नहीं रही और IMF ने उसके सामने बेहद कड़ी शर्तें रखी हैं. जिसमें सरकारी खर्च को घटाना शामिल है. मंत्रालयों का खर्च कम करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों की संख्या को 78 से घटाकर 30 किया जा सकता है. माना जा रहा है कि IMF की शर्तों को मानने के बाद पाकिस्तान में रिकॉर्ड महंगाई में ढाई गुना इजाफा हो सकता है. लेकिन पाकिस्तान में जनता की फिक्र किसको है. लोग बेहाल हैं और इसकी वजह वहां के नेता हैं, जो इस मुश्किल संकट में भी आपस में लड़ रहे हैं. वहीं शहबाज शरीफ की सरकार सांसदों पर खजाना लुटाने जा रहे हैं.

Advertisement

सांसदों पर खजाना लुटाने जा रही सरकार?

पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार योजना मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सरकार ने एक शैक्षिक संस्थान और इनोवेशन सपोर्ट प्रोजेक्ट के बजट में कटौती करके सांसदों को पहले से 3 अरब रुपये ज्यादा देने का फैसला किया है. ये तब है, जब नेशनल ऑस्टेरिटी कमिटी ने सांसदों को अरबों रुपए देने की प्रथा की समीक्षा करने की सिफारिश की थी.

लोग बोले- भारत का मुकाबला नहीं

पाकिस्तान की सरकार का ये फैसला उसकी प्राथमिकता को बयां करता है. जिससे जनता को अब नफरत होती जा रही है. लोग मायूस हो रहे हैं और भारत की तरफ देखकर उनका अपने नेताओं पर गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तानी अवाम मान चुकी है कि अब भारत से उसका कोई मुकाबला नहीं है. लोगों का कहना है कि भारत के बिजनेसमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ के 10 प्रतिशत भी पाकिस्तान का विदेशी भंडार नहीं है. उनका कहना है कि पाकिस्तान सिर्फ कागजी शेर है.

जनता पर पड़ेगा 300 अरब रुपये के टैक्स का बोझ

पाकिस्तान में आटे पर मची जंग सारी दुनिया देख चुकी है. सब्जी और राशन की कीमतें आसमान छू रही हैं. रसोई गैस के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है. इसे देखते हुए लोग इनकी जमाखोरी में लग गए हैं. इतनी परेशानी में भी पाकिस्तान की सरकार जनता पर 300 अरब रुपये का टैक्स बम फोड़ने जा रही है. आने वाले समय में पाकिस्तान के लोगों को संपत्ति खरीदने-बेचने, निर्यात होने वाले सामान के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के आयात पर, सिगरेट, कोला और बैकिंग लेनदेन पर अतिरिक्त टैक्स देना पड़ सकता है.

Advertisement

(आजतक ब्यूरो)

Advertisement
Advertisement