उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई कर रहे पाकिस्तानी सैन्य बलों ने अल कायदा के एक प्रमुख आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, साथ ही तालिबान के एक कमांडर समेत 19 आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सेना के प्रवक्ता ने कहा, 'तोप और अन्य घातक हथियारों से लैस सेना ने बीते 24 घंट के अंदर जमीनी कार्रवाई कर आतंकवादियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया और 19 आतंकवादियों को मार गिराया.'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्यालय मीरान्शाह में शनिवार सुबह आतंकी ठिकानों को तोपों और अन्य घातक हथियारों से निशाना बनाया गया.
उन्होंने कहा, 'शुक्रवार की शाम पाकिस्तान वायु सेना ने मीर अली के बाहरी इलाके में आतंकवादियों के छह ठिकाने को नष्ट कर दिया और 11 आतंकवादियों को मार गिराया.'
आतंकवादियों के लगातार हमले के कारण तालिबान से शांति वार्ता भंग होने के बाद सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई इसी महीने शुरू की थी.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले हफ्ते संसद से कहा था कि जबतक सारे आतंकवादी खत्म नहीं हो जाते, आक्रामक कार्रवाई जारी रहेगी.
प्रवक्ता ने कहा कि आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के बीच राशन की आपूर्ति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. असैनिक प्रशासन और सेना की साझेदारी में बन्नू, डेरा इस्माइल खान और टैंक शहर में छह राहत वितरण केंद्रों की स्थापना की गई है.