पाकिस्तान सरकार ने सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में सरकारी कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया. बीते कुछ सप्ताह से पाकिस्तान और भारत के बीच नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी बढ़ गया है.
'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में सोमवार को प्रकाशित एक खबर में कहा गया है कि नियंत्रण रेखा के तीन किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी पाकिस्तानी कार्यालयों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है.
कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर कश्मीर में हुई गोलीबारी के दौरान 2 महिलाओं की मौत और करीब सात लोगों के घायल होने का आरोप लगाया था.
नवंबर 2003 में भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम की घोषणा की थी लेकिन दोनों देश इस पर कायम नहीं रह सके. पिछले कुछ हफ्तों के अंदर दोनों देश एक दूसरे पर संघर्षविराम के उल्लंघन करने का आरोप लगा रहे हैं.
इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों देश (भारत और पाकिस्तान) शांति वार्ता के जरिये इन मसलों को सुलझा सकते हैं.