पाकिस्तान मूल की स्कॉटलैंड निवासी 20 साल की एक लड़की ब्रिटेन में आतंकवाद की एक पोस्टर गर्ल बनकर उभरी है. वह स्कॉटलैंड में रहने वाले एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन की बेटी है.
ग्लासगो में जन्मी अक्सा महमूद नवंबर 2013 से ही अपने घरवालों को छोड़ चुकी है. इसने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) लड़ाकों के साथ शामिल होने के लिए पिछले साल एक यूनिवर्सिटी कोर्स बीच में ही छोड़ दिया था.
बताया जा रहा है कि इस लड़की ने इस्लामिक स्टेट के ही एक सदस्य से शादी कर ली है.
'इवनिंग स्टैंडर्ड' की खबर के मुताबिक वह नियमित रूप से ट्विटर पर पोस्ट करती है और लोगों से पश्चिमी देशों में ज्यादती करने को कहती है.
महमूद उन 500 ब्रिटिश नागरिकों में है जो माना जा रहा है कि आईएसआईएस में शामिल होने के लिए सीरिया गए हैं.
स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक इस लड़की के घरवालों ने नवंबर 2013 में इसके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. इस लड़की के ठिकाने का पता लगाया जा रहा है.