scorecardresearch
 

33 यात्रियों को गोलियों से भूना, 10 गाड़ियां फूंकीं, पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा अटैक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पंजाब के लोगों को निशाना बनाया गया है. यहां बस में सवार होकर जा रहे यात्रियों को बस रोककर नीचे उतारा गया और फिर चुन-चुनकर उन्हें गोली मारी गई. हमलावरों ने एक साथ 33 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
बलूचिस्तान में हमले के बाद का मंजर. (Photo: Dawn)
बलूचिस्तान में हमले के बाद का मंजर. (Photo: Dawn)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ा अटैक हुआ है. यहां बंदूकधारी हमलावरों ने 33 यात्रियों को बसों से उतारकर गोलियों से भून दिया है. पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक यात्रियों पर फायरिंग की यह वारदात बलूचिस्तान के मुसाखाइल जिले में आज सुबह हुई. यहां हथियारबंद हमलावरों ने ट्रकों और बसों से यात्रियों को उतारा और पाकिस्तानी पंजाब के लोगों को चिह्नित करके उन्हें गोली मार दी.

Advertisement

मुसाखाइल के असिस्टेंट कमिश्नर नजीब काकर के मुताबिक हथियारबंद हमलावर राराशम इलाके में इंटर-स्टेट हाईवे पर पहुंचे और सड़क जाम कर दी. इसके बाद उन्होंने बसों और ट्रकों को रोककर यात्रियों की पहचान करना शुरू कर दिया. हमलावरों ने पंजाब के यात्रियों को आइडेंटिफाई किया और चुन-चुनकर गोली मारकर हत्या कर दी. 

चुन-चुनकर पंजाब के लोगों को मारा

काकर ने आगे बताया कि हथियारबंद लोगों ने 10 गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भेज दिया है. मृतकों में से 3 बलूचिस्तान और बाकी पंजाब से थे. काकर ने बताया कि हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पंजाब के लोगों की पहचान की.

अप्रैल में 9 मजूदरों की हत्या की थी

इस हमले ने चार महीने पहले बलूचिस्तान के नोशकी में हुए अटैक की यादें ताजा कर दी हैं. तब (अप्रैल) 9 यात्रियों को एक बस से उतारा गया था. हमलावरों ने उनके आईडी कार्ड की जांच करने के बाद उन्हें गोली मार दी थी. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में बंदूकधारियों ने बलूचिस्तान के केच जिले के तुरबत में पंजाब के 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

2015 में 20 मजदूरों की ली थी जान

ऐसी ही एक घटना 2015 में हुई थी, जब तुर्बत के पास मजदूरों के एक शिविर पर सुबह-सुबह बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था. इस अटैक में 20 मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि तीन मजदूर घायल हो गए थे. सभी पीड़ित सिंध और पंजाब से थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement