पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने गुरुवार को देश के दो समाचार चैनलों एआरवाई न्यूज और बोल न्यूज का प्रसारण तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. PEMRA ने विपक्ष की एक रैली के लाइव प्रसारण के दौरान टाइम डिले मैकेनिज्म (Time Delay Mechanism) को लागू नहीं करने के लिए तीन दिनों के लिए इन दोनों चैनलों का प्रसारण रोका है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी ने जारी बयान में कहा कि दोनों न्यूज चैनलों ने टाइम डिले मैकेनिज्म को प्रभावी तरीके से लागू किए बिना प्रसारण कर रहे थे, जो कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन है.
सरकारी संस्थानों के खिलाफ कवरेज को लेकर हिदायत जारी
PEMRA ने इस दौरान अपने पूर्व बयान का उल्लेख किया, जिसमें प्रसारण के दौरान बयानों और भाषणों को फिल्टर करने की बात कही गई थी. बयान में कहा गया कि दोनों टीवी चैनल इन आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे.
बयान में कहा गया, लिखित जवाब और मामले की संवेदनशीलता के संबंध में दोनों चैनलों के ट्रांसमिशन को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. सभी केबल ऑपरेटर्स को इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है.
यह भी बताया गया कि दोनों टीवी चैनलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को तलब किया गया था. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में जवाब दिए हैं.
पेमरा के फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद हाई कोर्ट का रुख
वहीं, पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (पीएफयूजे) ने पेमरा के इस फैसले के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है. संगठन ने कहा था, ऐसा संज्ञान में आया है कि सैटेलाइट टीवी चैनल जनसभाओं और भाषणों की कवरेज करते समय बिना किसी संपादकीय कांट-छांट के अनुचित और आपत्तिजनक विचारों का प्रसारण कर रहे हैं, जिससे गैरजरूरी और आपत्तिजनक कंटेंट जारी हो रहा है, जिससे सरकारी संस्थानों की छवि धूमिल हुई है.
इससे पहले PEMRA ने पांच सितंबर को सभी टीवी चैनलों को सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के कंटेंट के प्रसारण को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई को लेकर चेतावनी दी थी. इसके साथ ही टाइम डिले मैकेनिज्म को लागू करने की मांग की थी.
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के निकट सहयोगी शहबाज गिल के एक इंटरव्यू के बाद एआरवाई न्यूज को कई हफ्तों तक सस्पेंड कर दिया था.
इससे पहले भी एआरवाई न्यूज (ARY News) का प्रसारण रोक दिया गया था लेकिन समाज के विभिन्न वर्गों के विरोध के बाद प्रसारण पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया था.
पिछले महीने पेमरा ने सभी टीवी चैनलों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों के सीधे प्रसारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया था, जब चंद घंटों पहले ही इमरान खान इस्लामाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.