scorecardresearch
 

मस्जिद में धमाके के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी, O Negative ब्लड का संकट, इस्लामाबाद में भी हाईअलर्ट

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार को जोरदार आत्मघाती हमला हुआ है. इस अटैक में 45 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हलात को देखते हुए पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. वहीं गवर्नर ने अपील की है कि पेशावर के युवा ब्लड डोनेट करने आगे आएं. साथ ही इस्लामाबाद समेत कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
X
आत्मघाती हमले के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान किया गया है (फोटो- AP)
आत्मघाती हमले के बाद पेशावर में मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान किया गया है (फोटो- AP)

पाकिस्तान के पेशावर में सोमवार का दिन दिल दहला देने वाला साबित हुआ. शहर के हाई सिक्योर माने जाने वाले इलाके की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के दौरान जोरदार आत्मघाती विस्फोट हुआ. इसमें अबतक 46 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है. वहीं पेशावर के राज्यपाल ने लोगों से अपील की है कि ओ नेगेटिव ब्लड की जरूरत है. साथ ही अपील की गई है कि स्थानीय लोग लेडी रीडिंग अस्पताल में आकर ब्लड डोनेट करें. राज्यपाल ने अपील की है कि पेशावर के अधिक से अधिक युवा रक्तदान के लिए आगे आएं.

Advertisement

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि पुलिस लाइन इलाके में मस्जिद में दोपहर करीब 1.40 बजे विस्फोट हुआ, दोपहर की नमाज के दौरान फ्रंट रो यानी सामने की पंक्ति में मौजूद एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. वहीं, उपायुक्त शफीउल्ला खान ने बताया कि इस आत्मघाती हमले में अबतक 46 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हैं. 

यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद के अंदर नमाज अदा कर रहे थे. घायल व्यक्तियों को लेडी रीडिंग अस्पताल (LRH) में ले जाया गया. एलआरएच प्रबंधन ने पेशावर के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग ब्लड डोनेट करने के लिए अस्पताल में आएं, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनके इलाज के लिए ब्लड डोनेट किए जाने की जरूरत है.

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता फैजान खान ने बताया कि पेशावर के संवेदनशील रेड जोन इलाके में पुलिस लाइन में मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ. वहीं, एधी फाउंडेशन रेस्क्यू सर्विस के एक अधिकारी अकबर खान ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे मस्जिद की छत नीचे आ गिरी. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं और हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

जानकारी के मुताबिक हमलावर पुलिस लाइन के अंदर बनी अत्यधिक सुरक्षित मस्जिद में घुस गया. इतना ही नहीं, हमलावर ने मस्जिद में पहुंचने के लिए चार सिक्योरिटी की लेयर को क्रॉस किया. पेशावर विस्फोट के बाद इस्लामाबाद समेत अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने हमले की निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मस्जिद में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट किया कि पीड़ित परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं हैं. यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें.

वहीं पाकिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मैं पेशावर मस्जिद में हुए जघन्य और कायरतापूर्ण विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं. दोषियों को ढूंढ़कर दंडित किया जाएगा. साथ ही कहा कि ब्लास्ट में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अल्वी ने कहा कि आतंकवाद को हमेशा के लिए दफन कर देना चाहिए.

Advertisement

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement