पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर में एक जनसभा में विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान तीन विपक्षी दलों के अध्यक्षों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला तीन डकैतों के खिलाफ है और मैं एक इनस्विंग यॉर्कर से तीनों विकेट गिराऊंगा. जनसभा में इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और जमीयत उलेमा-ए-फज्ल के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान पर हमला किया.
बता दें कि तीनों दलों ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करने के लिए हाथ मिलाया है. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह विपक्षी नेता शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान के खिलाफ इनस्विंग यॉर्कर फेंकेंगे और तीनों विकेट गिरा देंगे.
रिवर्स स्विंग में माहिर थे इमरान
इमरान ने विपक्षी नेताओं को तीन कठपुतली करार देते हुए कहा कि कभी ये नेता पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गए थे. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना कर रहा था कि ये लोग मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ें, ताकि में एक गेंद पर तीन विकेट ले सकूं. बता दें कि इमरान खान खेल के मैदान में रिवर्स स्विंग में माहिर थे.
सांसदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया
इमरान खान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता मुझसे कहते हैं कि अगर मैं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को बंद नहीं करूंगा तो वे मेरी सरकार गिरा देंगे. लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि अगर मुझे इसके लिए अपनी जान भी देनी पड़े तो भी मैं इन केसों को बंद नहीं करूंगा. उन्होंने विपक्ष पर उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बेदखल करने के लिए खरीद फरोख्त का आऱोप भी लगाया.
विपक्षियों ने साधा इमरान पर निशाना
वहीं विपक्षी नेता शहबाज शरीफ और रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने विरोधियों को निशाना बनाने से पहले आत्ममंथन करना चाहिए. विपक्षी नेताओं ने अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर भी खान की आलोचना की. रहमान ने कहा कि आपके भाषण से साफ पता चलता है कि आप प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने में सक्षम नहीं हैं.