scorecardresearch
 

PAK: सीनेट चुनाव में मिली हार पर बौखलाए PM इमरान, विपक्षी नेताओं को दी चेतावनी

इमरान खान सरकार के वित्त मंत्री हफीज शेख को सीनेट चुनाव हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से विपक्ष इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहा है.

Advertisement
X
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान खान से मिले पाक सेना प्रमुख
  • आईएसआई प्रमुख फैज हमीद भी थे मौजूद

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास पर उनसे मुलाकात की है. सरकार और सेना में अनबन के बीच इमरान खान की ये मुलाकात काफी अहम  है. खास बात यह है कि इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद भी प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे.

Advertisement

बैठक के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार शाम 7:30 बजे आवाम को संबोधित करते हुए कहा कि छह साल पहले जब पख्तूनख्वाह में हमारी सरकारी थी तभी हमें पता चला कि सीनेट चुनाव में पैसा चलता है. ये पिछले 30-40 सालों से चला आ रहा है. जो सीनेटर बनता है वो सांसदों को खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करता है. तब से मैंने इसके खिलाफ कैंपेन चलाया. 

इमरान खान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं विश्वास मत का प्रस्ताव लाने जा रहा हूं. फिर मुझे विपक्ष में बैठना पड़े या सदन से बाहर होना पड़े, कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं विपक्षी नेताओं को छोड़ने वाला नहीं हूं, जब तक वो देश का पैसा वापस नहीं दे देते हैं.   

इमरान खान सरकार के वित्त मंत्री हफीज शेख को सीनेट चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद से विपक्ष इमरान खान के इस्तीफे की मांग कर रहा है. वर्तमान सीनेट अध्यक्ष साजिद संजरानी फिर से सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में संसद के ऊपरी सदन की अध्यक्षता के लिए नामित किए गए हैं. इमरान खान ने उन्हें नामित किया है. वे विपक्षी गठबंधन के घोषित उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. 

Advertisement

सूचना प्रसारण मंत्री शिबली फराज ने गुरुवार को ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने सीनेट की अध्यक्षता के लिए संजरानी ने नाम की घोषणा की है.

बता दें, पाकिस्तान में ऊपरी सदन सीनेट की 37 सीटों के लिए हुए चुनाव नतीजों में सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) दूसरे नंबर पर रही है. 

सीनेट चुनाव में पाकिस्तान की सबसे हॉट सीट इस्लामाबाद से पीटीआई के उम्मीदवार रहे प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर अब्दुल हफीज शेख को शिकस्त खानी पड़ी है.

इमरान के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर शेख को पीपीपी के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हरा दिया. गिलानी ने शेख को पांच वोट के करीबी अंतर से मात दी. गिलानी को 169 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अब्दुल हफीज शेख को 164 वोट मिले. सात मत निर्वाचन अधिकारियों ने अवैध घोषित कर दिया. इस्लामाबाद में सीनेटर चुनने के लिए हुए मतदान में कुल 340 वोट पड़े थे. इस्लामाबाद सीट पर डॉक्टर शेख की हार को प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 

इमरान खान ने खुद भी डॉक्टर शेख के लिए चुनाव प्रचार किया था. चुनाव नतीजों से गदगद पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में बिलावल ने कहा है कि लोकतंत्र सबसे अच्छा बदला है. जेया भुट्टो. वहीं, दूसरी तरफ इमरान सरकार के एक प्रवक्ता शहबाज गिल ने कहा है कि विपक्षी उम्मीदवार पांच वोट के अंतर से जीता है जबकि सात वोट अवैध घोषित कर दिए गए.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement