scorecardresearch
 

एयरफोर्स एक्शन के बाद बोले इमरान- पुलवामा पर बातचीत का न्योता

Imran Khan पाकिस्तान के पीएम ने कहा है कि जंग किसी मसले का हल नहीं है और पाकिस्तानी वायुसेना ने आज दिखा दिया है कि अगर भारत कुछ कर सकता है तो हम भी उसकी सीमा तक आ सकते हैं, लेकिन यह हल नहीं है. पुलवामा पर हम अब भी बातचीत के लिए तैयार है.

Advertisement
X
Pakistan PM Imran Khan (file Photo)
Pakistan PM Imran Khan (file Photo)

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पाकिस्तानी वायुसेना ने जैश आतंकियों पर भारतीय वायुसेना के एक्शन का जवाब देने का दुस्साहस किया है. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेरते हुए उसके एक लड़ाकू विमान को गिरा दिया है. इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से शांति का राग अलापा है.

इमरान खान ने अपने बयान में कहा है कि दहशतगर्दी के लिए हम अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं चाहते हैं. और पुलवामा में जो हुआ वो अफसोसनाक है. पाक पीएम ने कहा, 'हम फिर भारत को बातचीत के लिए दावत देते हैं और कहते हैं कि पुलवामा के सबूत हमें दीजिए, हम हर मुमकिन कार्रवाई करेंगे.'

इमरान खान ने कहा, 'पुलवामा के बाद हमने हिंदुस्तान से कहा कि अगर वो कोई जांच चाहते हैं, तो हम उसके लिए तैयार हैं. हमने ये इसलिए कहा क्योंकि हम नहीं चाहते है कि हमारी जमीन का दहशतगर्दी के लिए कोई इस्तेमाल करे. हम तैयार थे, बावजूद इसके एक्शन की बात कही गई.'

Advertisement

अपने पुराने बयान पर जोर देते हुए इमरान खान ने कहा कि हमने जवाब देने की बात इसलिए कही थी कि आप (भारत) कोई एक्शन लेते हैं तो जवाब देना हमारी मजबूरी होगी. इमरान ने कहा कि उन्हें भारत की तरफ से कार्रवाई का अंदेशा था और मंगलवार सुबह जब एक्शन हुआ तो हमारी आर्मी चीफ समेत बाकी लोगों से बात हुई.

इमरान खान ने कहा कि हमने आज सुबह जो जवाब दिया, उसमें हमारा ये प्लान था कि कोई नुकसान न हो. इमरान के मुताबिक, 'इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ ये बताना था कि वो कर सकते हैं तो हम भी सकते हैं.' अपने इस अंदाज को जाहिर करते हुए इमरान खान ने ये भी कहा, 'मैं फिर दावत देता हूं कि पुलवामा पर कोई बात करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं.'

Advertisement
Advertisement