पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिन के दौरे पर रूस पहुंच गए हैं. इमरान खान पिछले 2 दशक में रूस जाने वाले पहले पाकिस्तानी पीएम हैं. इमरान खान इस दौरे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे द्विपक्षीय संबंधों को फिर से स्थापित करने और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग जैसे मुद्दों पर बात कर सकते हैं.
इमरान खान का यह दौरा ऐसे वक्त पर है, जब रूस और यूक्रेन के बीच विवाद चल रहा है और अमेरिका के अलावा तमाम यूरोपीय देशों ने रूस पर प्रतिबंधों का ऐलान किया है. इस दौरे पर इमरान खान के साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, आईटी मिनिस्टर फवाद चौधरी, असद उमर, अब्दुल रज्जाक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ मोइद युसुफ भी हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा, इमरान खान और पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता इस दौरे की अहम कड़ी होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों नेता ऊर्जा सहयोग समेत तमाम द्विपक्षीय मुद्दों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा दोनों देशों के बीच इस्लामोफोबिया और अफगानिस्तान की स्थिति समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पुतिन और इमरान खान के बीच गुरुवार को मास्को में बैठक होगी. माना जा रहा है कि इमरान खान इस यात्रा के जरिए रूस और यूक्रेन में जारी विवाद के बीच अमेरिका और अन्य देशों को संदेश देना चाहता है. हालांकि, इमरान खान ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के शांतिपूर्ण हल होने की उम्मीद जताई है. इतना ही नहीं इमरान खान ने कहा, सैन्य संघर्ष कभी भी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते.
इमरान खान ने रूस दौरे पर जाने से पहले कहा, ''मैं सैन्य संघर्ष में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि सभ्य समाज बातचीत के जरिए विवादों को हल करते हैं और जो देश सैन्य संघर्ष में भरोसा करते हैं, उन्होंने इतिहास का ठीक तरह से अध्ययन नहीं किया है.'' इमरान खान ने कहा कि उन्हें यकीन है कि यूक्रेन और रूस के लोगों को युद्ध और संघर्ष के परिणामों की जानकारी है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र के रूप में मान्यता दे दी है, जिसके बाद से यूक्रेन-रूस तनाव गहरा गया है. रूस ने यूक्रेन की सीमा पर डेढ़ लाख से अधिक सैनिकों की तैनाती कर रखी है जिसे लेकर पश्चिमी देशों का कहना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है.