scorecardresearch
 

पाकिस्तान: नेशनल असेंबली भंग करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे PM शहबाज शरीफ

जियो न्यूज के मुताबिक, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक बुधवार को होनी थी, लेकिन रियाज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. संसद के निचले सदन के विदाई सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वह नेशनल असेंबली को उसका संवैधानिक कार्यकाल खत्म होने से तीन दिन पहले भंग करने के लिए आज रात राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को पत्र लिखेंगे. संसद के निचले सदन के विदाई सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नामों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

जियो न्यूज के मुताबिक, मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक बुधवार को होनी थी, लेकिन रियाज के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया.

शरीफ ने कहा, "तीन दिन का समय है, जिसके दौरान एक साथ विचार-विमर्श किया जाएगा. अगर तीन नामों पर कोई सहमति नहीं बनती है तो अंतरिम प्रधानमंत्री के लिए नाम पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के पास जाएंगे."

रिपोर्ट में कहा गया है कि रियाज ने जोर देकर कहा कि वह प्रधानमंत्री शहबाज के साथ एक नाम पर सहमति सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के साथ अंतरिम पीएम के नाम को अंतिम रूप देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे."

शरीफ ने उन पर भरोसा जताने के लिए सभी सांसदों को धन्यवाद दिया और अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पिछली पीटीआई सरकार की लापरवाही और विफलताओं के लिए आलोचना की. उन्होंने ऐसे समय में पाकिस्तान का समर्थन करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया जब देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था और कहा कि बीजिंग के समर्थन के बिना आईएमएफ के साथ समझौता संभव नहीं होता.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने मुझे बताया था कि उन्होंने खुद पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए आईएमएफ के प्रबंध निदेशक से बात की थी.'' उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में चीन ने पाकिस्तान को 5 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया था.

इमरान खान पर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार को अपने 16 महीने के शासन के दौरान पिछले शासन की लापरवाही और विफलताओं का बोझ उठाना पड़ा क्योंकि उन्होंने इमरान खान की सरकार पर मित्र देशों के साथ पाकिस्तान के संबंधों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. शरीफ ने संबोधित करते हुए कहा, "मुझे अपने 38 साल लंबे करियर में पहले कभी इतनी कठिन परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ा क्योंकि देश गंभीर आर्थिक संकट में फंस गया था, तेल की कीमतें ऊंची बनी हुई थीं और राजनीतिक अराजकता थी." 

शरीफ ने खान के नेतृत्व वाली पिछली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अपने 16 महीने के शासन के दौरान पिछले शासन की लापरवाही और विफलताओं का बोझ उठाना पड़ा. उन्होंने अपने 16 महीने लंबे कार्यकाल को "मेरे जीवन की सबसे कठिन परीक्षा" करार दिया.

Advertisement
Advertisement