पाकिस्तान की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. आटे-प्याज सरीखी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी दूभर हो गया है. आलम ये है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का दम फूल रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने वर्तमान हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 'भीख का कटोरा' लेकर दुनियाभर के देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन अब स्थिति ऐसी हो चुकी है कि कोई भी देश उन्हें एक पैसा तक नहीं दे रहा है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI)के अध्यक्ष इमरान खान ने एक स्थानीय समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि आप सभी लोग देखिए कि इस सरकार ने पाकिस्तान का क्या हाल कर दिया है.
इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हाल की विदेश यात्राओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शहबाज शरीफ भीख का कटोरा लेकर अब कई देशों की यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई भी देश उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है. इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ भारत से बातचीत के लिए भीख मांग रहे हैं, लेकिन भारत उनसे पहले आतंकवाद को खत्म करने के लिए कहा है. इसके बाद वह पाकिस्तान से बात करने पर विचार करने की बात कह रहा है.
इमरान ने कहा कि भारत हमेशा से कहता आया है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है, लेकिन ऐसे संबंधों के लिए आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल होना चाहिए.
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा
इमरान खान की यह टिप्पणी शहबाज शरीफ की संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के कुछ समय बाद की है. दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर का ऋण देने और एक अरब डॉलर का अतिरिक्त ऋण देने पर सहमत हो गया था, ताकि आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को इस संकट से निपटने में मदद मिल सके. क्योंकि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है.
'पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति ऐसी कभी न थी'
देश की मौजूदा आर्थिक संकट के लिए शहबाज सरकार को दोषी ठहराते हुए इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कभी भी ऐसी नहीं थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान के कहा कि सत्ता में आने के बाद से शहबाज शरीफ ने अपने 1100 अरब रुपये के भ्रष्टाचार के मामलों को रफा-दफा कर दिया है. इन समस्याओं का एकमात्र समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव ही है. पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ ने शहबाज शरीफ गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि गठबंधन के नेताओं ने खुद को कानून से ऊपर रखते हुए अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के सभी मामलों को खत्म कर लिया जो सालों पहले दर्ज हुए थे.
पहले भी इमरान ने साधा था निशाना
हाल ही में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर हमला बोलते हुए इमरान खान ने कहा था कि जब कोई पैसे की पूजा करने वाला किसी विचारधारा या विश्वास की भी परवाह नहीं करता है, तो यह हमारे लिए शर्मनाक बात है. इमरान खान ने कहा था कि उन्हें (शहबाज शरीफ) यह पता नहीं है कि हमारे राष्ट्रपिता ने पाकिस्तान के सपने को हासिल करने के लिए कितना संघर्ष और बलिदान दिया था. लेकिन सिर्फ इंडियन लॉबी का समर्थन पाने के लिए वह (शहबाज शरीफ) कश्मीरी स्वतंत्रता संघर्ष को दफनाने के लिए तैयार है जिसमें एक लाख से अधिक कश्मीरियों ने अपनी जान दी है.
ये भी देखें