प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में तुर्की के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया है. रेचेप तैय्यप एर्दोगन के आने के सम्मान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आवास पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है.
रेचेप तैय्यप एर्दोगन के साथ उनकी पत्नी और तुर्की की प्रथम महिला एमीन एर्दोगन भी पाकिस्तान पहुंची हैं. एर्दोगन और शहबाज शरीफ की मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है. दोनों देशों के बीच 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. वहीं इस दौरान शहबाज शरीफ और तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर का राग भी अलापा है.
राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर कहा कि, तुर्की ने कश्मीर के मामले में पाकिस्तान के पक्ष का हमेशा समर्थन किया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि, एर्दोगन इस्लामिक समाज के बेहद जरूरी और सम्मानित नेता हैं. शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि, तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने गाजा, फिलिस्तीन और कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज बुलंद की है.
शहबाज शरीफ ने कहा कि, जब एर्दोगन बोलते हैं तो सिर्फ इस्लामी दुनिया के लाखों लोग ही नहीं बल्कि पूरा विश्व उनकी बातों को ध्यान से सुनता है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि, वह भरोसा दिलाते हैं कि पाकिस्तान भी साइप्रस को लेकर हमेशा तुर्की के रुख का समर्थन करता रहेगा.
दूसरी ओर, एर्दोगन ने शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान को अपना दूसरा घर बताया. इसके साथ ही मोहम्मद अली जिन्ना और अल्लामा इकबाल को राष्ट्र का हीरो बताया. तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने कश्मीर पर भी बयान दिया.
उन्होंने कहा कि, कश्मीर का मुद्दा सुलझाने के लिए वह पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करते हैं. एर्दोगन ने आगे कहा कि, कश्मीर का मुद्दा ऐसी बातचीत के जरिए हल हो सकता है जो संयुक्त राष्ट्र के फैसलों और कश्मीर के लोगों की महत्वाकांक्षा के अनुरूप हो.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने कहा कि तुर्की लगातार कश्मीर भाईयों के साथ एकजुटता रखेगा. इसके साथ ही एर्दोगन ने कहा कि, उन्हें पूरा भरोसा है कि पाकिस्तान भी साइप्रस मामले में हमेशा तुर्की का समर्थन जारी रखेगा.
बता दें कि, पिछले साल सितंबर में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) एर्दोगन में सभा को संबोधित किया था तो उन्होंने संबोधन में एक बार भी कश्मीर का जिक्र नहीं किया था. उस समय एर्दोगन का ऐसा करना पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं था. लेकिन अब एर्दोगन ने पाकिस्तान पहुंचकर कश्मीर पर बयान दे दिया है.
तुर्की और साइप्रस के बीच पुराना विवाद है जो साल 1974 में शुरू हुआ था. उस समय तुर्की ने साइप्रस पर हमला किया और द्वीप के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था. इस हमले के बाद ग्रीक और तुर्की समुदायों के बीच विभाजन हो गया.
इसी वजह से साइप्रस के ग्रीक और तुर्की समुदायों के बीच तनाव बना रहता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइप्रस को मान्यता प्राप्त है लेकिन तुर्की और उसके समर्थन वाले देश ऐसा नहीं मानते हैं.
पाकिस्तान के साथ पांच अरब डॉलर तक ले जाएंगे द्विपक्षीय व्यापार- एर्दोगन
वहीं एर्दोगन ने कहा कि, पाकिस्तान और तुर्की ने अपने संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में 24 एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर सहमति बनाई है. एर्दोगन ने आगे कहा कि, उन्होंने व्यापार को लेकर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से भी बातचीत की है. उन्होंने आगे कहा कि, तुर्की अपने निवेशकों से पाकिस्तान में व्यापारिक मौकों की तलाश करने पर जोर दे रहा है.
एर्दोगन ने आगे कहा कि, दोनों देशों के बीच बात हुई है कि, इस द्विपक्षीय कारोबार को 5 अरब डॉलर किया जाएगा. इसके साथ ही रक्षा उपकरणों और उनके उत्पादन में दोनों देश सहयोग करेंगे.
पाकिस्तान के स्थानीय अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान और तुर्की के संबंधों के बीच रक्षा सहयोग एक प्रमुख स्तंभ बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में आई स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट में कहा गया है कि, पाकिस्तान काफी तादाद में हथियार तुर्की से खरीदता है. तुर्की वर्तमान में पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता है. यही वजह है कि, दोनों देशों के नेताओं ने हथियारों की खरीदारी पर ज्यादा सहयोग करने पर सहमति जताई है.
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने तुर्की से नेवी के जहाज खरीदने पर भी डील की है. दोनों देशों ने जनवरी में ईस्टर्न मेडिटेरेनियन में नौसैनिक अभ्यास भी किया था. तुर्की लगातार पाकिस्तान की सेना को मजबूत कर रहा है. तुर्की ने पाकिस्तान को T129 ATAK हेलीकॉप्टर, MILGEM-श्रेणी के कोरवेट और भी कई सुरक्षा उपकरण दे चुका है.