उज्बेकिस्तान में हो रही एससीओ मीटिंग के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने द्विपक्षीय मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. जब मीटिंग के लिए दोनों देशों के प्रमुख तैयार हो रहे थे, तो उस समय शहबाज शरीफ के साथ कुछ ऐसा हुआ कि जिसपर पुतिन की हंसी छूट गई.
शहबाज शरीफ को लेकर हंसते हुए पुतिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद इमरान खान के समर्थक शहबाज शरीफ को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
क्यों छूट गई व्लादिमीर पुतिन की हंसी
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि मीटिंग से पहले शरीफ और पुतिन कुर्सियों पर बैठे हुए हैं. पुतिन से बातचीत शुरू करने से ठीक पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ अपना माइक ईयरफोन लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लगा नहीं पा रहे.
जहां पुतिन उनकी ओर लगातार देख रहे हैं तो शहबाज शरीफ ईयरफोन को अपने कान पर फिट करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कर नहीं पा रहे. ईयरफोन लगाने के लिए पीएम शहबाज शरीफ वहां मौजूद किसी अन्य शख्स से ईयरफोन लगाने के लिए कहते हैं. इस दौरान ईयरफोन लगाते हुए शहबाज शरीफ को देखकर पुतिन अपनी हंसी को कंट्रोल करते हुए स्माइलिंग फेस के साथ नजर आ रहे हैं.
इमरान खान समर्थकों ने बताया 'मिस्टर बीन'
शहबाज शरीफ की वीडियो पर इमरान खान के समर्थक जमकर मजे लूट रहे हैं. काफी लोगों ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का मिस्टर बीन तक कह दिया है.
I swear Mr Bean has competition pic.twitter.com/XVXHakWhBB
— Javed Hassan (@javedhassan) September 15, 2022
वीडियो पर एक यूजर ने कहा कि, इसे देखकर एक लम्हे में मिस्टर बीन याद आ गया. ऐसे कारनामे वही करता था, वो अपनी ऑडियंस के लिए करता था, ये साहब अपनी आवाम के लिए कर रहे हों.
Isey dekh k ek lamhey me Mr Been yad agya is k karnamey wahi krta th apni audience k liye shyed ye sahib apni awam k liye kr reh hon wo bhi to pitti hoi he in k hath bul dhul gyae hea ab to
— m® p∉®℉∉℃τ * (@syedraffatullah) September 16, 2022
वहीं एक यूजर ने कहा है कि बस कोट-पैंट पहन लेने से कॉन्फिडेंस थोड़ी आ जाता है.
Bss pent coat pehn leny sy confidence thori aa jata hai
— aqsa⁷ (@a_q___s_a) September 16, 2022
एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने कहा कि शर्म की वजह से पूरी वीडियो क्लिप भी नहीं देख पा रहे हैं. क्या अजाब मुसल्लत हो गया है, हम पर, या अल्लाह हम अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं, हमें माफ फरमा दें.
Can’t even see the whole clip out of embarrassment….. Kia azaab musallat hogaya hai hum pe ….. ya Allah hum apnay gunahon ki maafi mangtay hain …. Hamain maaf farma den 🥺
— Faraz Ahmed (@faraz992000) September 15, 2022
द्विपक्षीय मीटिंग में क्या हुई पुतिन और शरीफ के बीच बात
मीटिंग के दौरान पुतिन और शरीफ के बीच पाकिस्तान और रूस के कारोबार को आगे बढ़ाने और मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई.
व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि एशिया में पाकिस्तान हमारा प्राथमिक सहयोगी है और हम पाकिस्तान के साथ रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि रूस एक सुपरपावर देश है और हम उससे अपनी दोस्ती को और ज्यादा गहरा करना चाहते हैं.