scorecardresearch
 

भारत की तर्ज पर पाकिस्तान भी विशाल झंडा लगाएगा

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ नई दिल्ली में लगे तिरंगे से इतने ज्यादा प्रोत्साहित हुए हैं कि उन्होंने अपने देश में भी ऐसा ही एक झंडा लगाने की पहल कर दी है. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी झंडा
पाकिस्तानी झंडा

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री नवाज शरीफ नई दिल्ली में लगे तिरंगे से इतने ज्यादा प्रोत्साहित हुए हैं कि उन्होंने अपने देश में भी ऐसा ही एक झंडा लगाने की पहल कर दी है. यह खबर पाकिस्तानी अखबार डॉन ने दी है.

Advertisement

बताया जाता है कि पाकिस्तान की संघीय सरकार ने इस्लामाबाद में 541 वर्गफुट का झंडा लगाने का आदेश दे दिया है. यह विशाल झंडा 200 फुट के एक पोल पर लगाया जाएगा. इसे लगाने का काम कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी करेगी.

अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि उनके चेयरमैन को खुद नवाज शरीफ ने यह निर्देश दिया है. उसने कहा कि पीएम के मन में यह विचार नई दिल्ली में भारत के विशालकाय झंडे को देखकर आया. यह झंडा 207 फुट का है. इस नवाज शरीफ ने अपने भारत दौरे में देखा था.

अथॉरिटी ने इसके लिए तीन जगहों की तलाश कर ली है. लेकिन समस्या है कि इतना बड़ा झंडा बनाने और लगाने का यहां किसी को कोई अनुभव नहीं है. इसके लिए 200 फुट का पोल कैसे बनेगा, यह भी अभी किसी की समझ में नहीं आ रहा है.

Advertisement

प्लानिंग बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पोल मजबूत होना चाहिए ताकि वह झंडे का भार आसानी से झेल ले और तेज हवाओं का भी सामना कर ले. यह आसान नहीं है.

नवाज शरीफ को उम्मीद है कि इस विशाल झंडे को देखकर लोगों के मन में देशभक्ति का भाव जगेगा. पाकिस्तान इस समय गृह युद्ध के कगार पर है और कई गुटों में बंट गया है.

Advertisement
Advertisement