scorecardresearch
 

PAKISTAN: इमरान खान को बड़ा झटका, भतीजे सहित कई समर्थक गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने का आरोप

इमरान खान पर जारी एक्शन की गाज अब उनके भतीजे के ऊपर गिरी है. पाकिस्तान की पुलिस ने उनके भतीजे को अदालत के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इमरान के भतीजे के साथ-साथ उनके कई समर्थक भी अरेस्ट हुए हैं.

Advertisement
X
इमरान खान (फाइल फोटो)
इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी और अब पाकिस्तान की पुलिस ने उनके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इमरान के भतीजे के साथ उनके कई समर्थकों को भी अरेस्ट किया गया है. पुलिस के इस एक्शन के बाद शनिवार से लेकर अब तक गिरफ्तार होने वाले PTI कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़कर 198 हो गई है. दरअसल, इमरान के भतीजे पर अदालत के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले लोगों में शामिल होने का आरोप है.

बेच दिए विदेशी तोहफे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटने के बाद से ही इमरान खान मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं. पाकिस्तान में उनके खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज हुए हैं. इनमें सबसे बड़ा केस तोशाखाना से जुड़ा हुआ है. इस मामले में इमरान खान के ऊपर विदेशी दौरों के समय मिलने वाले बेशकीमती तोहफों को गलत तरीके से बाजार में बेचने के आरोप लगे हैं.

जारी हुआ था वारंट

Advertisement

तोशखाना केस में ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिया गया था. हालांकि, वारंट जारी होने के बाद भी पाकिस्तान की पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई. बवाल बढ़ने के बाद हाल ही में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर 30 मार्च तक रोक लगा दी है.

इस्लामाबाद कोर्ट में हुए पेश

इमरान खान हाल ही में कोर्ट में पेश होने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे थे. हालांकि, इस दौरान बवाल बढ़ने के कारण जज ने उन्हें कोर्ट के बाहर आकर ही उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. इस्लामाबाद कोर्ट में पेश होने के लिए जाते समय उनके काफिले को इस्लामाबाद टोल प्लाजा पर ही रोक दिया गया था.

जल्द खुलासा करूंगा: इमरान

पेशी के लिए जाते वक्त इमरान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इमरान खान के काफिले में चल रही गाड़ियां ही आपस में टकरा गईं थीं. इस हादसे के बाद इमरान ने सोमवार को कहा था कि जल्द ही मैं खुलासा करूंगा कि कैसे मैं लगभग एक मौत के जाल में फंस गया और न्यायिक परिसर में मुझे मारने की साजिश रची गई थी.

Advertisement
Advertisement