scorecardresearch
 

इस्तीफा, इलेक्शन या अविश्वास प्रस्ताव.. इमरान खान को पाकिस्तान सेना के 3 विकल्प!

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) के सामने सेना ने 3 विकल्प दिए थे. इमरान या तो इस्तीफा दें, या फिर वे चुनाव में उतर जाएं, या फिर वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें.

Advertisement
X
इमरान खान को सेना से मिला ऑफर (फोटो- पीटीआई)
इमरान खान को सेना से मिला ऑफर (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 3 विकल्पों पर काम कर रही है सेना
  • एक विकल्प पर राजी भी थे इमरान
  • इमरान के दावे पर सहमत नहीं विपक्ष

पाकिस्तान में कल यानी रविवार का दिन बेहद अहम रहने वाला है. कल पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. अब सबकी नजरें इस बात पर है कि इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे या फिर उससे पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर देंगे.

Advertisement

अबतक आंकड़ों का अंकगणित कहता है कि इमरान खान अभी भी अपनी सरकार बचाने के लिए जरूरी 172 सांसदों का समर्थन जुगाड़ नहीं कर सकें हैं. हालांकि गुरुवार राम को उन्होंने पाकिस्तान को संबोधित करते हुए कहा था कि जो उन्हें इस्तीफा देने की सलाह दे रहे हैं उन्हें जानना चाहिए कि वे क्रिकेटर रहे हैं और आखिरी बॉल तक खेलते हैं.

यानी कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं. इस बीच इस घटनाक्रम में पाकिस्तान की सेना का रोल अहम हो गया है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में इस्लामाबाद से लेकर कराची तक यही चर्चा है कि पाक सेना ने इमरान खान को तीन विकल्प दिए हैं. सूत्रों के अनुसार इमरान के सामने पहला विकल्प ये है कि वे प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, दूसरा विकल्प ये है कि वे जल्द चुनाव का ऐलान करते हुए संसद को भंग कर दें, तीसरा विकल्प ये है कि वे संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें और इसके नतीजे को स्वीकार करें. 

Advertisement

बुधवार को सेना के जनरलों से मिले थे इमरान

हालांकि सैन्य अधिकारियों के अनुसार उन्होंने पाकिस्तान के विपक्ष की ओर से इमरान खान को ऐसा कोई विकल्प नहीं दिया था. सेना के सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार ने ही सैन्य अधिकारियों को फोन किया था और राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए मीटिंग फिक्स करने को कहा था. 

इसी सिलसिले में बुधवार को इमरान खान ने पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और आईएसआई के डीजी से मुलाकात की थी. ये मुलाकात सरकार के अनुरोध पर हुई थी. 

मीटिंग में ही 3 विकल्पों पर चर्चा

इसी मीटिंग के दौरान सरकार और सैन्य अफसरों के बीच इस कथित तीन विकल्पों पर चर्चा हुई. माना जाता है कि इस मीटिंग में इमरान खान पाकिस्तान संसद को भंग कर चुनाव कराने पर सहमत हुए थे. इमरान ने तब कहा था कि यही सबसे अच्छा विकल्प है. 

सू्त्र के अनुसार मीटिंग के बाद सेना के जनरल और आईएसआई डीजी पाकिस्तान के विपक्षी नेताओं से मिले और 3 विकल्पों की चर्चा को विपक्ष को बताया. लेकिन विपक्ष ने इन विकल्पों को मानने से इनकार कर दिया. विपक्ष संसद को भंग करने के प्रस्ताव पर भी राजी नहीं था. 

राजनीति में हस्तक्षेप नहीं चाहते हैं-सेना

Advertisement

सेना का कहना है कि वो विपक्षी नेताओं से उन तीन विकल्पों को बताने के लिए मिला था. पाकिस्तान की सेना का दावा है कि वो राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता है. सेना का दावा है कि वो चाहता है कि इमरान खान और विरोधी कैंप एक साथ मिलकर बैठें और इस डेडलॉक का हल निकालें. 

बता दें कि इमरान खान ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें ये 3 विकल्प दिए गए थे.  इसमें उन्होंने बताया था कि इस दौरान उन्हें कहा गया था कि या तो वे पीएम पद से इस्तीफा दे दें, या फिर सदन को भंग कर चुनाव में उतरें या फिर अविश्वास प्रस्ताव का सामना करें. 

पाकिस्तान में कल यानी कि 3 मार्च को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement