Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार रात पाकिस्तान के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज फैसले की घड़ी है. आज वो देश से लाइव बात कर रहे हैं. इमरान ने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर से 370 हटने के पहले उन्होंने कभी भारत के खिलाफ बात नहीं की. इमरान ने कहा कि जो भी रिजल्ट हो, वो वोटिंग देखेंगे, वे आखिरी गेंद तक मुकाबला करेंगे.
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ पांच साल बड़ा है. हम यहां की पहली जनरेशन हैं. उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका से एक चिट्ठी मिली थी. इससे पहले भी उन्होंने विदेशी ताकतों के खिलाफ उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
हालांकि, गुरुवार सुबह ही अमेरिका ने इमरान के इस दावे को खारिज कर दिया था. अमेरिका ने कहा है कि उसने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को कोई पत्र नहीं भेजा है. यूएस ने इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने के आरोपों का खंडन करने की मांग भी की है. पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in
पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्होंने मुल्क को नीचे जाते देखा है. वॉर ऑन टेरर पर पाकिस्तान को जिल्लत देखनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विदेशी ताकतों के सामने चीटियों की तरह रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी आजाद होगी, इसका फायदा पाकिस्तान को होगा. उन्होंने कहा, 'मैं सभी मुल्कों को जानता हूं. मैं किसी देश के खिलाफ हो ही नहीं सकता. किसी और की लड़ाई के लिए हम पाकिस्तानयों को कुर्बान क्यों करें. हमने रूस के खिलाफ जेहाद किया, हमने मुजाहिद भेजे. रूस से युद्ध के बाद ने अमेरिका में हमारे उपर प्रतिबंध लगा दिए.
इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान गुरुवार को कहा कि ना मैं झुकूंगा और ना ही अपनी कौम को झुकने दूंगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है. पाकिस्तान के कबाइली इलाकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे कबाइली इलाकों को दूसरों से बेहतर जानते हैं.
इमरान खान ने कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी. मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए. उन्होंने कहा कि मैं भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहता.
चीन की यात्रा पर गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी पाकिस्तान लौट चुके हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वे तत्काल प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंचे. इस बैठक के चलते ही इमरान खान के संबोधन में कुछ देर हो गई है.
अमेरिका पर पाकिस्तान की सियासत में दखलअदांजी का आरोप लगाने के बाद अब पाकिस्तान अमेरिका के खिलाफ राजनायिक विरोध दर्ज कराएगा. पाकिस्तान अमेरिका के शीर्ष अधिकारी को तलब करके अपना विरोध जताएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है.
पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को अपनी बेटी आसिफा को संसदीय राजनीति में उतारने की घोषणा की है. बता दें कि जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजरी भुट्टो के पति हैं. बिलावल भुट्टो भी उनके बेटे हैं.
इमरान खान के घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की 37वीं बैठक चल रही है. इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं.
विपक्षी नेताओं के गुट में शामिल बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इमरान के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. आज उन्होंने नेशनल असेंबली के स्पीकर का सहारा लिया, लेकिन ये कब तक चलेगा? उन्हें पास भागने का कोई विकल्प नहीं है. एक सम्मानजनक स्थिति यह है कि वे इस्तीफा देकर शहबाज शरीफ को मौका दें.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थोड़ी देर बाद पाकिस्तान को लोगों को संबोधित करेंगे. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इमरान शाम 7.45 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित करेंगे. संबोधन के दौरान इमरान के इस्तीफे की भी चर्चा है, लेकिन उनकी पार्टी अब तक इस्तीफे की अटकलों को गलत करार देती आई है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ दिन की मोहलत और मिल गई है. गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सदन की कार्रवाई 3 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई. अब इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को चर्चा होगी. इमरान को मिले 3 दिन के वक्त को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन तीन दिनों में इमरान अपनी कुर्सी बचाने के लिए कई जतन कर सकते हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इमरान कह रहे हैं कि उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रची जा रही है, तो फिर वो खुद इस साजिश का हिस्सा क्यों बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इमरान को डर है कि उनके हटने के बाद उनके अपराध सामने आ जाएंगे.
इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष बहुमत के आंकड़े को छूता नजर आ रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र में विपक्ष के साथ 172 सदस्य मौजूद रहे. इतने सदस्य इमरान खान को कुर्सी से हटाने के लिए काफी हैं. बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सीट हैं. बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत होती है.
पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी पार्टी पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव किसी भी हाल में वापस नहीं लेने वाला है. भुट्टो ने कहा है कि वे इमरान खान को केवल यही सलाह देते हैं कि वे इस्तीफा दे दें.
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब विपक्ष के कुछ नेताओं पर पर विदेशी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. हबीब ने गुरुवार को कहा कि अगर विपक्ष संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल नहीं होता है तो पूरा देश आज के मीर जाफर और मीर सादिक की हकीकत जान जाएगा. वे विदेशी साजिश का हिस्सा हैं.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. बंद कमरे में हुई यह बैठक खत्म हो चुकी है. कुछ देर बाद अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले चला गया इमरान खान का आखिरी दांव भी फेल होता नजर आ रहा है. विपक्ष ने उनका वह प्रस्ताव खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव रखा था. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ही रहेंगे.
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने गुरुवार को असेंबली भवन में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का सत्र बुलाया. यह सत्र बंद कमरे में हुआ. इसके बाद शाम 6 बजे सुरक्षा समिति की बैठक होगी. सत्र के दौरान उस चिट्ठी के बारे में बताया गया, जिसके विदेशी शख्स के द्वारा भेजे जाने का दावा इमरान खान कर रहे हैं. स्पीकर ने असेंबली सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा करके वे अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान ने एक 'महत्वपूर्ण शख्स' के जरिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ के पास संदेश भिजवाया है.
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रधान मंत्री इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इससे पहले इमरान ने आज रात ही राष्ट्र को संबोधित करने का फैसला लिया है. थोड़ी देर बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.