scorecardresearch
 
Advertisement

जो भी रिजल्ट हो...मैं वोटिंग देखूंगा, आखिरी गेंद तक मुकाबला करूंगा, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले इमरान

aajtak.in | इस्लामाबाद | 31 मार्च 2022, 11:23 PM IST

Pakistan Political Crisis: एक दिन पहले अपना संबोधन टालने के बाद इमरान खान ने गुरुवार को पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया. इमरान ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ पांच साल बड़ा है. हम यहां की पहली जनरेशन हैं. पाकिस्तान की सियासी उठापटक से जुड़ा हर अपडेट जानने के लिए पढ़ें Aajtak.in

पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री इमरान खान. पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते प्रधानमंत्री इमरान खान.

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार रात पाकिस्तान के लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए आज फैसले की घड़ी है. आज वो देश से लाइव बात कर रहे हैं. इमरान ने संबोधन के दौरान कहा कि कश्मीर से 370 हटने के पहले उन्होंने कभी भारत के खिलाफ बात नहीं की. इमरान ने कहा कि जो भी रिजल्ट हो, वो वोटिंग देखेंगे, वे आखिरी गेंद तक मुकाबला करेंगे.

इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान मुझसे सिर्फ पांच साल बड़ा है. हम यहां की पहली जनरेशन हैं. उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका से एक चिट्ठी मिली थी. इससे पहले भी उन्होंने विदेशी ताकतों के खिलाफ उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था.

हालांकि, गुरुवार सुबह ही अमेरिका ने इमरान के इस दावे को खारिज कर दिया था. अमेरिका ने कहा है कि उसने पाकिस्तान की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर पाकिस्तान को कोई पत्र नहीं भेजा है. यूएस ने इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने के आरोपों का खंडन करने की मांग भी की है. पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता से जुड़े हर अपडेट के लिए पढ़ें Aajtak.in

9:16 PM (2 वर्ष पहले)

रूस के खिलाफ जिहाद किया, फिर भी US ने प्रतिबंध लगाए- इमरान

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि उन्होंने मुल्क को नीचे जाते देखा है. वॉर ऑन टेरर पर पाकिस्तान को जिल्लत देखनी पड़ी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विदेशी ताकतों के सामने चीटियों की तरह रेंग रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी फॉरेन पॉलिसी आजाद होगी, इसका फायदा पाकिस्तान को होगा. उन्होंने कहा, 'मैं सभी मुल्कों को जानता हूं. मैं किसी देश के खिलाफ हो ही नहीं सकता. किसी और की लड़ाई के लिए हम पाकिस्तानयों को कुर्बान क्यों करें. हमने रूस के खिलाफ जेहाद किया, हमने मुजाहिद भेजे. रूस से युद्ध के बाद ने अमेरिका में हमारे उपर प्रतिबंध लगा दिए.

8:58 PM (2 वर्ष पहले)

ना झुकूंगा, ना कौम को झुकने दूंगा- इमरान

Posted by :- akshay shrivastava

इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान गुरुवार को कहा कि ना मैं झुकूंगा और ना ही अपनी कौम को झुकने दूंगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दहशतगर्दी के खिलाफ है. पाकिस्तान के कबाइली इलाकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे कबाइली इलाकों को दूसरों से बेहतर जानते हैं.

8:56 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के साथ विरोध नहीं चाहता- इमरान

Posted by :- akshay shrivastava

इमरान खान ने कहा कि अमेरिका का हिमायती बनना मुशर्रफ की बड़ी गलती थी. मैं आजाद विदेश नीति का पक्षधर हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ लड़ा और उसने ही प्रतिबंध लगा दिए. उन्होंने कहा कि मैं भारत या किसी और से विरोध नहीं चाहता.

8:25 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान से मिलने पहुंचे शाह महमूद कुरेशी

Posted by :- akshay shrivastava

चीन की यात्रा पर गए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी पाकिस्तान लौट चुके हैं. पाकिस्तान पहुंचने के बाद वे तत्काल प्रधानमंत्री इमरान खान के घर पहुंचे. इस बैठक के चलते ही इमरान खान के संबोधन में कुछ देर हो गई है.

Advertisement
8:09 PM (2 वर्ष पहले)

अमेरिका के खिलाफ राजनायिक विरोध दर्ज कराएगा पाकिस्तान

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका पर पाकिस्तान की सियासत में दखलअदांजी का आरोप लगाने के बाद अब पाकिस्तान अमेरिका के खिलाफ राजनायिक विरोध दर्ज कराएगा. पाकिस्तान अमेरिका के शीर्ष अधिकारी को तलब करके अपना विरोध जताएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया है. 

7:55 PM (2 वर्ष पहले)

बेटी आसिफा को संसदीय राजनीति में उतारेंगे जरदारी

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान में जारी सियासी उठापटक के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गुरुवार को अपनी बेटी आसिफा को संसदीय राजनीति में उतारने की घोषणा की है. बता दें कि जरदारी पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजरी भुट्टो के पति हैं. बिलावल भुट्टो भी उनके बेटे हैं.

7:43 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान के घर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक, कई मंत्री मौजूद

Posted by :- akshay shrivastava

इमरान खान के घर पर राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की 37वीं बैठक चल रही है. इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री, ऊर्जा मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, मानवाधिकार मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सहित कई मंत्री और अधिकारी मौजूद हैं. 

7:36 PM (2 वर्ष पहले)

बिलावल का निशाना- कुर्सी छोड़ें इमरान

Posted by :- akshay shrivastava

विपक्षी नेताओं के गुट में शामिल बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इमरान के पास कोई रास्ता नहीं बचा है. आज उन्होंने नेशनल असेंबली के स्पीकर का सहारा लिया, लेकिन ये कब तक चलेगा? उन्हें पास भागने का कोई विकल्प नहीं है. एक सम्मानजनक स्थिति यह है कि वे इस्तीफा देकर शहबाज शरीफ को मौका दें.

7:15 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करेंगे इमरान

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थोड़ी देर बाद पाकिस्तान को लोगों को संबोधित करेंगे. पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इमरान शाम 7.45 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित करेंगे. संबोधन के दौरान इमरान के इस्तीफे की भी चर्चा है, लेकिन उनकी पार्टी अब तक इस्तीफे की अटकलों को गलत करार देती आई है.

Advertisement
6:02 PM (2 वर्ष पहले)

नेशनल असेंबली का सत्र 3 अप्रैल तक स्थगित

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कुछ दिन की मोहलत और मिल गई है. गुरुवार को नेशनल असेंबली का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद सदन की कार्रवाई 3 अप्रैल तक स्थगित कर दी गई. अब इमरान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 3 अप्रैल को चर्चा होगी. इमरान को मिले 3 दिन के वक्त को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इन तीन दिनों में इमरान अपनी कुर्सी बचाने के लिए कई जतन कर सकते हैं.

5:45 PM (2 वर्ष पहले)

मरियम का तंज, खुद के खिलाफ साजिश में हिस्सा क्यों ले रहे इमरान?

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और विपक्ष की नेता मरियम नवाज ने इमरान खान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इमरान कह रहे हैं कि उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रची जा रही है, तो फिर वो खुद इस साजिश का हिस्सा क्यों बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि इमरान को डर है कि उनके हटने के बाद उनके अपराध सामने आ जाएंगे.

5:36 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान के खिलाफ विपक्ष को मिला बहुमत!

Posted by :- akshay shrivastava

इमरान खान के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष बहुमत के आंकड़े को छूता नजर आ रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सत्र में विपक्ष के साथ 172 सदस्य मौजूद रहे. इतने सदस्य इमरान खान को कुर्सी से हटाने के लिए काफी हैं. बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में 342 सीट हैं. बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों की जरूरत होती है.

5:21 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान खान को दे देना चाहिए इस्तीफा- बिलावल

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान की प्रमुख विपक्षी पार्टी पीपुल्स पार्टी के बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव किसी भी हाल में वापस नहीं लेने वाला है. भुट्टो ने कहा है कि वे इमरान खान को केवल यही सलाह देते हैं कि वे इस्तीफा दे दें.

5:16 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान के मंत्री का आरोप- साजिश में शामिल है विपक्ष

Posted by :- akshay shrivastava

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री फारुख हबीब विपक्ष के कुछ नेताओं पर पर विदेशी साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. हबीब ने गुरुवार को कहा कि अगर विपक्ष संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में शामिल नहीं होता है तो पूरा देश आज के मीर जाफर और मीर सादिक की हकीकत जान जाएगा. वे विदेशी साजिश का हिस्सा हैं.

बैठक

 

Advertisement
4:56 PM (2 वर्ष पहले)

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक खत्म

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई थी. बंद कमरे में हुई यह बैठक खत्म हो चुकी है. कुछ देर बाद अब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो सकती है.

4:53 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान का आखिरी दांव भी फेल, संसद भंग करने का प्रस्ताव खारिज

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले चला गया इमरान खान का आखिरी दांव भी फेल होता नजर आ रहा है. विपक्ष ने उनका वह प्रस्ताव खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव रखा था. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर ही रहेंगे.

4:38 PM (2 वर्ष पहले)

सुरक्षा समिति की बैठक में शेयर की गई 'विदेशी ताकत' वाली चिट्ठी

Posted by :- akshay shrivastava

नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर ने गुरुवार को असेंबली भवन में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का सत्र बुलाया. यह सत्र बंद कमरे में हुआ. इसके बाद शाम 6 बजे सुरक्षा समिति की बैठक होगी. सत्र के दौरान उस चिट्ठी के बारे में बताया गया, जिसके विदेशी शख्स के द्वारा भेजे जाने का दावा इमरान खान कर रहे हैं. स्पीकर ने असेंबली सदस्यों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

4:20 PM (2 वर्ष पहले)

इमरान ने विपक्ष को दिया संसद भंग करने का प्रस्ताव

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है. गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव दिया है. ऐसा करके वे अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक इमरान ने एक 'महत्वपूर्ण शख्स' के जरिए नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ के पास संदेश भिजवाया है.

4:14 PM (2 वर्ष पहले)

अविश्वस प्रस्ताव से पहले इमरान ने बुलाई NSC की बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रधान मंत्री इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. इससे पहले इमरान ने आज रात ही राष्ट्र को संबोधित करने का फैसला लिया है. थोड़ी देर बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement