scorecardresearch
 

PAK: कुर्सी गंवा चुके इमरान खान का 'इमोशनल कार्ड', बताया- इस एक गलती से मुश्किल में फंसे

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में सत्ता गंवा चुके इमरान खान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनसे अतीत में कई गलतियां हुई थीं और अब वो उनसे सीखेंगे. उन्होंने कहा कि मुश्किल हालात में पार्टी के साथ खड़े लोगों को टिकट दिया जाएगा.

Advertisement
X
मामला सुप्रीम कोर्ट में है और बाहर इमरान चुनाव के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
मामला सुप्रीम कोर्ट में है और बाहर इमरान चुनाव के लिए तैयार रहने को कह रहे हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इमरान बोले- चुनाव के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता
  • कहा, मुश्किल वक्त में साथ रहने वालों को टिकट

Pakistan Political Crisis: अपनी कुर्सी गंवा चुके इमरान खान ने अब 'इमोशनल कार्ड' खेलना शुरू कर दिया है. अंतरिम प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे इमरान खान (Imran Khan) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनसे अतीत में कुछ गलतियां हो गई थीं, जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा. 

Advertisement

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, लाहौर के पंजाब गवर्नर हाउस में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है. इमरान ने कहा कि इस बार पार्टी काफी सोच-समझकर टिकट बांटेगी.

इमरान ने कहा, 'अतीत में हमसे कई गलतियां हुईं हैं, जिसके लिए हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है. इसलिए अपनी गलतियों से सीखते हुए, हमने फैसला लिया है कि इस बार बहुत सोच-समझकर टिकट बांटे जाएंगे.' इमरान खान ने कहा कि इस बार उन लोगों को टिकट दिए जाएंगे, जो इस मुश्किल समय में भी पार्टी के साथ खड़े रहे.

ये भी पढ़ें-- अमेरिका को आंख दिखाने की गुस्ताखी कैसे कर पा रहे हैं इमरान खान? समझिए पूरी कहानी

विदेशी साजिश की बात दोहराई

'डॉन' के मुताबिक, इमरान खान ने एक बार फिर से उनकी सरकार गिराने के पीछे 'विदेशी साजिश' की बात दोहराई है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान में सत्ता बदलने के लिए विदेश में साजिश रची गई, जिसमें यहां के गद्दार (विपक्ष) उनके साथ (साजिशकर्ता) शामिल हो गए. उन्होंने ये भी कहा कि ज्यादातर लोग अनजाने में इस 'साजिश' में शामिल हो गए.

Advertisement

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस बार आगामी चुनाव में ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि वो न केवल हारेंगे बल्कि उनकी 'राजनीतिक कब्र' भी हमेशा के लिए बन जाएगी. असंतुष्ट सांसदों का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि देश के सामने ये सब ड्रामा इसलिए किया गया जिससे पता चल सके कि पीटीआई की टिकट पर चुने गए लोगों ने अपना 'जमीर' कहां बेचा है.

इमरान ने 'गलती' होने की बात क्यों कही?

इमरान खान ने अपने संबोधन में जिस 'गलती' का जिक्र किया है, वो बागी सांसदों के लिए थी. दरअसल, इमरान की अपनी ही पार्टी के दो दर्जन सांसद बागी हो गए थे और विपक्ष के साथ चले गए थे. इससे इमरान के खिलाफ विपक्ष और मजबूत हो गया, जबकि इमरान खुद अल्पमत में आ गए. इमरान कई बार दावा कर चुके हैं कि उनके सांसदों को विपक्ष ने खरीद लिया. दो दिन पहले ही इमरान ने दावा किया था कि उनके सांसदों को 20 से 25 करोड़ रुपये में खरीदकर विपक्ष सत्ता हड़पना चाहता था.

 

Advertisement
Advertisement