scorecardresearch
 

Pakistan: इमरान हटे लेकिन सियासी ड्रामा खत्म नहीं... अब सीनेट के स्पीकर और राष्ट्रपति की कुर्सी पर विपक्ष की नजर!

पाकिस्तान का सियासी ड्रामा अभी और लंबा खींच सकता है. बिलावल भुट्टो की पार्टी के नेताओं का कहना है कि विपक्ष अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी को हटाने की तैयारी कर रहा है. इसके अलावा राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी महाभियोग के जरिए हटाया जा सकता है.

Advertisement
X
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी को भी अब हटाया जा सकता है. (फाइल फोटो)
राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी को भी अब हटाया जा सकता है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी को हटाने की तैयारी
  • राष्ट्रपति को महाभियोग लाकर हटाया जा सकता है

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान का सियासी संकट फिलहाल खत्म हो गया है. इमरान खान जा चुके हैं और शहबाज शरीफ आ चुके हैं. महीनों से जारी सियासी ड्रामे के बाद सोमवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुन लिया गया. भले ही पाकिस्तान का सियासी संकट अब खत्म हो गया है, लेकिन सियासी ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है. इमरान खान की कुर्सी के बाद अब विपक्ष की नजर सीनेट के स्पीकर और राष्ट्रपति की कुर्सी पर है. 

Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया 'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, अब जल्द ही पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन सीनेट के स्पीकर की कुर्सी भी बहुत जल्द खाली हो सकती है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एक सीनियर नेता ने 'डॉन' को बताया है कि विपक्ष अब सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजरानी को हटाने की तैयारी कर रहा है. ये पद खाली होने के बाद PPP के खाते में आ सकता है. 

PPP के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी हैं. बिलावल भुट्टो की पार्टी ने शहबाज शरीफ को समर्थन दिया है. PPP के कुछ नेताओं का मानना है कि बिलावल भुट्टो को शहबाज शरीफ की सरकार में कोई कैबिनेट मंत्री का पद संभालने के बजाय किसी संवैधानिक पद को संभालना चाहिए. 

अगस्त 2019 में भी सादिक संजरानी को हटाने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था. उस समय ये अविश्वास प्रस्ताव गिर गया था. सीनेट में 104 सीटें हैं. अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने के लिए 64 वोटों की जरूरत थी, लेकिन विपक्ष 50 वोट ही हासिल कर सका था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- शहबाज शरीफ का भारत को लेकर कैसा रहा है नजरिया, चीन क्यों मानता है इमरान से बेहतर दोस्त?

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की कुर्सी पर भी खतरा!

पाकिस्तान के सियासी संकट में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी भी केंद्र में थे. आरिफ अल्वी 9 सितंबर 2018 को राष्ट्रपति बने थे. आरिफ अल्वी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से ही आते हैं. इमरान खान की सिफारिश पर संसद भंग करने के आरिफ अल्वी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने 'असंवैधानिक' करार दिया था. 

सोमवार शाम को जैसे ही शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री चुना गया, उसके थोड़ी ही देर बाद खबर आई कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की तबीयत खराब हो गई है. डॉक्टरों की सलाह पर अल्वी छुट्टी पर चले गए. परंपरा तो यही है कि प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति शपथ दिलाते हैं, लेकिन अल्वी के छुट्टी पर जाने के बाद शहबाज शरीफ को सीनेट के चेयरमैन सादिक संजरानी ने शपथ दिलाई.  

पहले संसद भंग करने और फिर शपथ के समय खराब तबीयत का हवाला देकर छुट्टी पर चले जाने से विपक्ष राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से नाराज है. PPP के एक नेता ने 'डॉन' को बताया कि बहुत जल्द राष्ट्रपति आरिफ अल्वी की कुर्सी भी खाली होने वाली है. उनका कहना है कि राष्ट्रपति या तो खुद ही इस्तीफा दे देंगे या फिर महाभियोग लाकर उन्हें हटा दिया जाएगा. 

Advertisement

PPP नेताओं को डर है कि अगर राष्ट्रपति की कुर्सी खाली होती है तो JUI-F के नेता मौलाना फजलुर रहमान को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement