scorecardresearch
 

जहां मुसलमान कम हैं, वहां जाकर बच्चे पैदा करो....पाक के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर बवाल

पाक मंत्री ने कहा है कि अगर किसी कपल को ज्यादा बच्चे चाहिए तो उन्हें उन देशों में जाकर पैदा करना चाहिए जहां पर पहले से ही कम मुस्लिम रह रहे हों. ऐसा होने से उस देश में भी मुस्लिमों की संख्या बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बढ़ती आबादी
पाकिस्तान में बढ़ती आबादी

पूरी दुनिया इस समय बढ़ती जनसंख्या से परेशान चल रही है. यूएन की हाल ही में आई रिपोर्ट ने तो कई देशों को चिंता में डाल दिया है. जिस तेसी से जनसंख्या बढ़ रही है, हर कोई स्थिति को विस्फोटक मान रहा है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान जैसे देश और वहां के मंत्री ऊटपटांग बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस समय सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल के एक बयान पर विवाद छिड़ गया है.

Advertisement

उनका एक वीडियो सामने आया है जहां पर वे पाकिस्तानी आवाम को बढ़ती जनसंख्या पर नसीहत दे रहे हैं. वे कहते हैं कि अगर किसी कपल को ज्यादा बच्चे चाहिए तो उन्हें उन देशों में जाकर पैदा करना चाहिए जहां पर पहले से ही कम मुस्लिम रह रहे हों. ऐसा होने से उस देश में भी मुस्लिमों की संख्या बढ़ जाएगी.

अब मंत्री का ये बयान विवाद का विषय बन गया है. जो देश इस समय खुद बढ़ती जनसंख्या की वजह से कई समस्याओं का सामना कर रहा है, जहां पर गरीबी लगातार बढ़ती जा रही है, जहां पर महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, उस देश में मंत्री जनसंख्या नियंत्रण में करने के लिए ऐसा सुझाव दे रहे हैं. पाकिस्तान की वर्तमान जनसंख्या की बात करें तो उसकी आबादी 24 करोड़ से ज्यादा चल रही है. 1951 से 2017 के बीच तो पाक की आबादी 6 गुना तक बढ़ चुकी है. ऐसे में स्थिति विस्फोटक है और आने वाले समय में और खराब होने वाली है.

Advertisement

लेकिन उन बिगड़ती परिस्थितियों के बीच अब्दुल कादिर जैसे मंत्रियों के बयान लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वैसे बढ़ती जनसंख्या तो भारत में भी बड़ी समस्या है. हाल ही में जारी हुई यूएन रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले कुछ सालों में भारत जनसंख्या के मामले में चीन को पछाड़ देगा. ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून लाने पर मंथन चल रहा है. कई नेता इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध में भी अपनी आवाज उठा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement