पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां के पंजाब प्रांत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि 5 लोगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया.
मामला पाकिस्तान के झेलम शहर का है. यहां 5 बंदूकधारी लोगों ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने महिला के ब्लड के सैंपल को लाहौर जांच के लिए भेज दिया है. गर्भवती महिला के साथ रेप की घटना ऐसे वक्त पर सामने आई, जब हाल ही में पाकिस्तान में चलती ट्रेन में एक 25 साल की महिला के साथ 3 लोगों ने रेप किया था.
पति को रस्सी से बांधा, पत्नी के साथ किया रेप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों ने पहले पीड़िता के पति से मारपीट की. फिर उसे रस्सी से बांध दिया. इसके बाद महिला के साथ गैंगरेप किया गया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
महिला के साथ ट्रेन में हुआ था गैंगरेप
इससे पहले 25 साल की महिला के साथ ट्रेन में गैंगरेप का मामला सामने आया था. महिला कराची जा रही थी, तभी उसके साथ टिकट चेकर समेत 3 लोगों ने एसी कोच में ले जाकर रेप को अंजाम दिया था. इस मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला का तलाक हो गया है, वह अपने बच्चों से मिलकर कराची लौट रही थी, तभी उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
पाकिस्तान में बढ़ी रेप की घटनाएं
पंजाब सूचना आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांत में पिछले 6 महीने में 2,439 महिलाओं के साथ रेप किया गया. वहीं, 90 महिलाओं की ऑनर किलिंग में हत्या हुई है. पाकिस्तान मानवाधिकार कमिशन के मुताबिक, पाकिस्तान में हर रोज लगभग 11 रेप केस होते हैं. पुलिस को पिछले 6 साल (2015-21) में रेप की 22,000 शिकायतें मिली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन 22000 मामलों में सिर्फ 77 को दोषी करार दिया गया.