पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान इस महीने अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाक पीएम इमरान खान का व्हाइट हाउस में स्वागत करेंगे. व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है.
दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली इस मुलाकात में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि जैसे विषयों पर चर्चा किया जाएगा.
प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद इमरान खान का यह पहला अमेरिका दौरा है. इससे पहले दिन में, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने यात्रा प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिका दौरे के संबंध में एक ट्वीट किया था.
We wish to caution against speculation about PM’s visit. We are in close contact with the U.S. side. As per practice, formal announcements are made at the appropriate time.
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) July 10, 2019
उन्होंने अपने ट्वीट में साफ किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान के विदेश दौरे के प्रति लगाए जा रहे अंदेशों पर सावधानी बरती जानी चाहिए. हम लगातार अमेरिकी अधिकारियों के संपर्क में हैं. प्रोटोकॉल के मुताबिक सही समय पर औपचारिक घोषणाएं की जाएंगी.
US President Donald Trump will welcome Pakistan PM Imran Khan to the White House on July 22. The visit will focus on strengthening cooperation between the United States and Pakistan to bring peace, stability, and economic prosperity to the region. pic.twitter.com/5fBDXBEJs3
— ANI (@ANI) July 10, 2019
पाकिस्तानी मीडिया में लगातार इस दौरे के संबंध में खबरें आ रही थीं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं इमरान खान के अमेरिकी दौरे पर संशय बना हुआ है. अमेरिकी अधिकारी इस दौरे की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पिछले महीने कहा था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून में प्रधान मंत्री को आमंत्रित किया था, लेकिन बजट सत्र के कारण वह यात्रा नहीं कर सके.