scorecardresearch
 

तुर्की के दौरे पर निकले PAK प्रधानमंत्री इमरान खान, तलाशेंगे निवेश के रास्ते

PAK Prime Minister Imran Khan तुर्की के दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को रवाना हुए. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के निमंत्रण पर वह यह दौरा कर रहे हैं. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, योजना मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री खान के साथ गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल-AP)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल-AP)

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तुर्की के दो दिवसीय दौरे के लिए गुरुवार को रवाना हुए. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के निमंत्रण पर वह यह दौरा कर रहे हैं. रेडियो पाकिस्तान की खबर के मुताबिक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, वित्त मंत्री असद उमर, योजना मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री खान के साथ गया है.

तुर्की दौरे के दौरान प्रधानमंत्री इमरान खान तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न मुद्दों के साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वह व्यापारियों एवं कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे.

उनके इस दौरे से दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी के, खासकर आर्थिक, व्यापार एवं व्यावसायिक संबंधों के नए आयामों को तलाशने में मदद मिलेगी.

इस बीच पाकिस्तान के लिए अमेरिका से अच्छी खबर आई जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान में नए नेतृत्व से मुलाकात करने की सोच रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह पाक के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं. इससे पहले दिसंबर में उन्होंने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र लिखकर अफगान युद्ध के संबंध में समझौते के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए सहयोग मांगा था. तब उन्होंने कहा था कि हम पाक के साथ बहुत अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन वे शत्रुओं को पनाह देते हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं.

Advertisement
Advertisement