चंद महीनों में भारत में होने वाले लोकसभा चुनावों की धमक पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तक सुनाई दे रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि भारत में आम चुनाव होना है यही कारण है कि लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया जा रहा है. इमरान खान ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही, उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भारत द्विपक्षीय वार्ता से भाग रहा है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान ने कहा है कि अगर दोनों देश आपसी मुद्दों में युद्ध से रास्ता निकालते हैं तो ये आत्महत्या जैसी बात होगी. क्योंकि दोनों ही देश परमाणु शक्तियों से संपन्न हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देश अब शीत युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बीते सप्ताह दो दिनी दौरे पर तुर्की में थे. उन्होंने दावा किया कि भारत आ रहे आम चुनाव की वजह से कई बार द्विपक्षीय बातचीत से बाहर चला गया.
उन्होंने कहा, "भारत ने कहा कि अगर वह एक कदम लेते हैं तो हम दो कदम लेंगे..लेकिन उसने पाकिस्तान की तरफ से बातचीत की पेशकश को कई बार खारिज कर चुका है.”
Prime Minister of Pakistan @ImranKhanPTI Exclusive Interview on TRT World The Newsmakers with Imran Garda (07.01.19)#PMIKonTRTWorld #PrimeMinisterImranKhan
11/11 pic.twitter.com/aa1cYjFHc4
— PTI (@PTIofficial) January 8, 2019
इमरान खान ने इस इंटरव्यू में भी कश्मीर राग को अलापा. कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करते हुए इमरान खान ने क्षेत्र में मानवाधिकार उल्लंघन के लिए भारत की निंदा की. इमरान ने कहा, "वे कश्मीरियों के आजादी के इन्किलाब को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे."
इमरान ने हालांकि यह भी कहा कि कश्मीर के मसले का हल दो पड़ोसियों के बीच बातचीत से ही निकल सकता है. गौरतलब है कि इमरान खान ने जबसे पाकिस्तान की सत्ता संभाली है, तभी से वह दुनियाभर के सामने इस तरह के बयान दे रहे हैं.
हाल ही में हुए करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान भी इमरान खान ने भारत पर बातचीत को आगे ना बढ़ाने का मसला उठाया था. गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को लेकर अपना रुख साफ किया हुआ है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते हैं.