scorecardresearch
 

इमरान खान को पहला झटका, भ्रष्टाचार के आरोप में सलाहकार को देना पड़ा इस्तीफा

पाकिस्तान में इमरान खान की नई सरकार के अस्तित्व में आए एक महीना भी नहीं हुआ है और प्रधानमंत्री के बेहद करीबी और  संसदीय कार्य सलाहकार को अपने खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद इस्तीफा देना पड़ गया.

Advertisement
X
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल)
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल)

Advertisement

प्रधानमंत्री इमरान खान को एक महीने के अंदर तगड़ा झटका तब लगा जब उनकी सरकार के संसदीय कार्य सलाहकार बाबर अवान ने अपने ऊपर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इमरान खान की सरकार के लिए पहला झटका है.

अपना पद छोड़ते हुए अवान ने ट्वीट किया, 'संसदीय कार्य मंत्रालय से अपना इस्तीफा सौंपने के लिए प्रधानमंत्री आवास गया था. कानून का शासन मुझसे शुरू होता है. आपको धन्यवाद दिया.'

प्रधानमंत्री इमरान के करीबी के इस्तीफे के महज कुछ घंटे पहले राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने इस्लामाबाद में जवाबदेही अदालत में नंदीपुर परियोजना में देरी को लेकर अवान के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को इस मामले में अवान से तीन घंटे के लिए पूछताछ भी की गई थी. केंद्र में 2008-2013 के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की अगुवाई वाली शासन के दौरान इस परियोजना में देरी हुई थी और तब अवान कानून और न्याय मंत्री थे.

Advertisement

इस इस्तीफे से कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मिटाने के लिए दृढ़ संकल्प है और इसके लिए शासन प्रणाली की शैली को बदला जाएगा. ऐसे उपाए तलाशे जाएंगे, जिससे भ्रष्‍टाचार कम होता जाए.

Advertisement
Advertisement