पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. हालांकि इस बार उनके बयान में डर साफ झलक रहा है. इमरान ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कश्मीरियों की मदद करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई भी LoC पार करता है तो भारत दुनिया के सामने उसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार देता है. बता दें कि बॉर्डर पर भारत की सख्ती की वजह से घुसपैठिए सीमा पार नहीं कर पा रहे हैं.
पाकिस्तान की सेना LoC पर लगातार फायरिंग कर घुसपैठियों और आतंकियों की कवर दे रही है, लेकिन भारत की चौकसी के चलते घुसपैठिए बॉर्डर पार नहीं कर पा रहे हैं. जिन आतंकियों ने भी PoK से भारत की ओर आने की कोशिश की है वे सेना के जवाबी हमले में मारे गए हैं. भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
a narrative that tries to divert from the indigenous Kashmiris' struggle against brutal Indian Occupation by trying to label it as "Islamic terrorism" being driven by Pakistan. It will give India an excuse to increase violent oppression of Kashmiris in IOJK & attack across LoC
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) October 5, 2019
घुसपैठियों की पैरवी करने लगे इमरान
इमरान खान ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कश्मीरियों की मदद के लिए कोई बॉर्डर पार करता है तो भारत दुनिया के सामने इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामी आतंकवाद करार देता है. इमरान खान ने झूठ का पुलिंदा खड़ा करते हुए कहा है कि कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं.
बता दें कि जम्मू और कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए आज दो महीने हो गए हैं. इस दौरान घाटी में धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. 2 अक्टूबर को सरकार ने कई नजरबंद नेताओं को भी रिहा कर दिया.
सच से मुंह चुरा रहा पाकिस्तान
हालांकि पाकिस्तान इस सच को मानने को तैयार नहीं है कि जम्मू-कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं. भारतीय सेनाओं की सख्ती से बौखलाए इमरान खान ने कहा कि कश्मीर में भारत अपना नैरेटिव दुनिया के सामने चलाने की कोशिश कर रहा है. LoC पर भारत के जोरदार जवाब से पाकिस्तान डरा हुआ है. पाक पीएम ने ट्वीट कर कहा कि अगर कोई सीमा पार करता है भारत को बॉर्डर पर जवाबी कार्रवाई करने का बहाना मिल जाता है.