scorecardresearch
 

पाकिस्तान: इमरान खान का आजादी मार्च हुआ हिंसक, समर्थकों ने मेट्रो स्टेशन फूंका, इस्लामाबाद में उतरी सेना

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान आजादी मार्च निकाल रहे हैं. इसमें उनके साथ हजारों समर्थक मौजूद हैं. इमरान का कहना है कि नई सरकार जल्द से जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान करे.

Advertisement
X
पाकिस्तान में इमरान खान ने आजादी मार्च निकाला
पाकिस्तान में इमरान खान ने आजादी मार्च निकाला

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अब हालात सुधरने की जगह और ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं. इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों संग इस्लामाबाद में दाखिल हो चुके हैं. इमरान खान के इस आजादी मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तानी सरकार ने रेड जोन में सेना की तैनाती भी कर दी है.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प की खबरें भी आई हैं. इमरान के समर्थकों ने वहां एक मेट्रो स्टेशन को भी आग के हवाले कर दिया है. PTI पार्टी के नेता फवाद चौधरी का कहना है कि इमरान खान Centaurus bridge पर समर्थकों को संबोधित करेंगे.

इमरान का काफिला स्वाबी वाली से चला था और श्रीनगर हाईवे (पाकिस्तान में) होते हुए डी-चौक पहुंचेगा. उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पहले से डी-चौक पर मौजूद हैं, जिनको हटाने के लिए आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान अपने समर्थकों के साथ D-Chowk की तरफ बढ़ रहे हैं. फिलहाल सरकार ने जो आदेश जारी किया है उसमें कहा गया है कि उनकी प्राथमिकता सरकारी बिल्डिंग्स की रक्षा करना है.

शहबाज शरीफ की सरकार का कहना है कि इमरान के समर्थक सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन, पीएम हाउस, प्रेसिडेंसी, पाकिस्तान सचिवालय और राजनयिक एन्क्लेव को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement

PTI Chairman Imran Khan addresses party supporters as his caravan enters Islamabad on Thursday. — PTI Twitter 

समर्थकों को रोकने के लिए सड़कें की ब्लॉक

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के समर्थकों को रोकने की कोशिशें भी हो रही हैं. Pakistan Muslim League (N) के कार्यकर्ताओं ने पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में कई सड़कों को ब्लॉक किया गया है.

Advertisement
Advertisement