scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने फिर अलापा पुराना राग, कहा- भारत कर रहा सीजफायर का उल्लंघन

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त को बुधवार को हफ्ते में दूसरी बार तलब किया. 23 अगस्त को प्रस्तावित एनएसए स्तर की बैठक से ठीक पहले पड़ोसी मुल्क ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

Advertisement
X
स्वतंत्रता दिवस के बाद से अब तक PAK की फा‍यरिंग में छह की मौत
स्वतंत्रता दिवस के बाद से अब तक PAK की फा‍यरिंग में छह की मौत

पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त को बुधवार को हफ्ते में दूसरी बार तलब किया. 23 अगस्त को प्रस्तावित एनएसए स्तर की बैठक से ठीक पहले पड़ोसी मुल्क ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा सीजफायर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया.

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय सैनिकों द्वारा हरपाल सेक्टर में बिना उकसावे के कथित सीजफायर उल्लंघनों के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने पाकिस्तान में भारतीय उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया था. पाकिस्तान का आरोप है कि हरपाल क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन में एक पाकिस्तानी नागरिक मारा गया.

मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बलों ने कथित तौर पर जांदरोत, निखियाल और करेला सेक्टरों में भी बिना उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें एक और नागरिक मारा गया व चार अन्य घायल हो गए. इसमें कहा गया कि एलओसी और कामकाजी सीमा पर भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से लगातार बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन करने के संबंध में उप उच्चायुक्त को पाकिस्तान की चिंताओं से अवगत कराया गया.

Advertisement

सोमवार को भी कही थी यही बात
पाकिस्तान के मंत्रालय ने कहा कि उसने भारत से संघर्ष विराम उल्लंघन तत्काल रोकने और 2003 के संघर्ष विराम समझौते का पालन करने का अनुरोध किया है. इससे पहले पाकिस्तान ने सोमवार को सिंह को तलब कर कथित संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराया था. इससे एक दिन पहले ही भारत ने एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की हालिया घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था.

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल 23 अगस्त को पहली बार आतंकवाद से संबंधित विषयों पर बातचीत के लिए नई दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीत से मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पिछले महीने रूस के उफा में हुई मुलाकात में यह फैसला किया गया था.

15 अगस्त से अब तक छह भारतीयों की मौत
दूसरी ओर, स्वतंत्रता दिवस से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कई भारतीय चौकियों और असैन्य क्षेत्रों पर पाकिस्तानी जवानों की ओर से भारी गोलीबारी और गोलेबारी में छह लोग मारे जा चुके हैं. भारत ने 16 अगस्त को नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया था और पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना उकसावे के की जा रही गोलीबारी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. -इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement