scorecardresearch
 

Pakistan: इमरान खान की पार्टी के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, तीन समर्थक घायल

पाकिस्तान के सिद्दीक अबाद फाटक बाजार में अज्ञात हमलावरों ने रेहान जैब खान पर हमला किया. इस हमले में उनकी मौत हो गई जबकि उनके तीन समर्थक घायल हो गए. रेहान पाकिस्तान के आगामी नेशनल असेंबली चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले थे. 

Advertisement
X
रेहान जैब खान
रेहान जैब खान

पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता रेहान जैब खान (Rehan Zaib Khan) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि उनके तीन समर्थक घायल हो गए हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के सिद्दीक अबाद फाटक बाजार में अज्ञात हमलावरों ने रेहान जैब खान पर हमला किया. इस हमले में उनकी मौत हो गई जबकि उनके तीन समर्थक घायल हो गए. रेहान पाकिस्तान के आगामी नेशनल असेंबली चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले थे. 

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी हमले में पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के तीन सदस्य मारे गए थे. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ या पीटीआई की रैली चल रही थी, जब यहां आतंकी हमला हुआ था. 

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं. इससे 9 दिनों पहले आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया है. चुनाव में पीटीआई भी अपने कैंडिडेट मैदान में उतारेगी. इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस चल रहे हैं और कई केस में उनका सजा भी सुनाई जा चुकी है. वह अभी जेल में हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान में नोटबंदी! नई करेंसी छापने का किया ऐलान... भारत पर कसा तंज

क्या इमरान खान लड़ेंगे चुनाव?

इमरान खान के बारे में बताया जा रहा है कि वह दोषी करार दिए जाने की वजह से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने ताजा आतंकी हमले का संज्ञान लिया है और बलूचिस्तान चीफ सेक्रेटरी और पुलिस चीफ से रिपोर्ट तलब की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement