scorecardresearch
 

कर्ज में डूबे पाकिस्तान का दावा- 3 साल में सबसे कम लोन इस बार

पाकिस्तान सरकार के फाइनेंशियल डिपार्टमेंट का कहना है वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसके सार्वजनिक विदेशी कर्ज में 2.29 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले तीन वर्षो में सबसे कम है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- फेसबुक)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो- फेसबुक)

Advertisement

पाकिस्तान सरकार के फाइनेंशियल डिपार्टमेंट का कहना है वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान उसके सार्वजनिक विदेशी कर्ज में 2.29 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है जो पिछले तीन वर्षो में सबसे कम है.

रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन वित्तीय वर्षों में पाकिस्तान के विदेशी कर्जे में क्रमश: 6.82 अरब डॉलर, 4.77 अरब डॉलर और 6.64 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी. ये आंकड़ा 2015-16 से 2017-18 के बीच का है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इस तरह पाकिस्तान के सार्वजनिक विदेशी कर्ज में शुद्ध 2.29 अरब की बढ़ोतरी हुई.

डेली टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक मामलों के विभाग की प्रेस रिलीज के मुताबिक कुल बाहरी कर्ज वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 10.186 अरब डॉलर रहा. सरकार ने इस दौरान विदेशी कर्ज और कर्ज सेवाओं पर 8.94 अरब डॉलर का भुगतान किया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2015-18 के दौरान एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक ने पाकिस्तान को क्रमश: 94.56 और 81.75 करोड़ डॉलर की तुलना में वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 54.11 और 65.27 करोड़ डॉलर का कर्ज दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरिम सरकार के कार्यकाल के दौरान चुनाव आयोग द्वारा विकास की नई परियोजनाओं पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी, इस वजह से वित्तीय गतिविधियों में कमी आई थी. बता दें कि गुजरे कुछ सालों में पाकिस्तान घोर वित्तीय संकट में गुजर रहा है. पाकिस्तान सरकार इससे निपटने की कोशिश कर रही है.

(IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement