पाकिस्तान में जारी राजनीतिक अस्थिरता के बीच अब पंजाब प्रांत को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. रेस में तो कई नाम चल रहे थे, लेकिन अब हमजा शहबाज को पंजाब प्रांत का सीएम घोषित कर दिया गया है. हमजा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि लाहौर हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि पंजाब प्रांत के 16 अप्रैल को चुनाव होने है. उसी वजह से आज पंजाब की प्रांतीय विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई गई थी. लेकिन आज पंजाब असेंबली से जो तस्वीरें सामने आईं, उसने सभी को हैरान कर दिया. इमरान की पार्टी के नेताओं पर आरोप लगा कि उन्होंने विधानसभा स्पीकर को थप्पड़ मारे.
इस हंगामे के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता राजा परवेज अशरफ को नेशनल असेंबली को अध्यक्ष चुन लिया गया. वहीं पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार के पक्ष में फैसले लेने वाले और संसद भंग करने वाले डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया. इस सब के अलावा पंजाब प्रांत के नए मुख्यमंत्री के रूप में हमजा शहबाज का चयन हुआ. उनके पक्ष में 197 वोट पड़े थे. वैसे इस रेस में पीटीआई की तरफ से परवेज इलाही भी खड़े हुए थे. लेकिन क्योंकि उनकी पार्टी और पीटीआई ने वोटिंग से ही बहिष्कार कर दिया, ऐसे में उनके खाते में एक भी वोट नहीं गया और हमजा शहबाज को एकतरफा जीत मिल गई.
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार थे. लेकिन फिर एक अप्रैल को उनका इस्तीफा हो गया था और उसी के बाद से यहां पर चुनाव करवाने की मांग हो रही थी. पहले पंजाब प्रांत के लिए मतदान तीन अप्रैल को होना था, लेकिन तब आरोप लगा कि विपक्षी दल के नेताओं ने विधानसभा हॉल में तोड़फोड़ की, जिस वजह से 6 अप्रैल के लिए मतदान को स्थगित कर दिया गया. लेकिन किसी कारण से 6 अप्रैल को भी मतदान नहीं हो पाया और फिर 16 अप्रैल यानी कि आज वोटिंग हुई और हमजा नए मुख्यमंत्री घोषित हो गए.