scorecardresearch
 

पाकिस्तान ने अमेरिका के ड्रोन हमलों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में उठाई आवाज

पाकिस्‍तान ने अपने कबायली इलाकों में अमेरिका द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया है.

Advertisement
X
ड्रोन
ड्रोन

पाकिस्‍तान ने अपने कबायली इलाकों में अमेरिका द्वारा किए जा रहे ड्रोन हमलों का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया है.

Advertisement

एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार पाकिस्तान ने इन हमलों को बंद करने के साथ ही मुद्दे को सुलझाने के लिए तत्काल बातचीत किए जाने पर जोर दिया है.

अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा के दौरा 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के स्थाई सदस्य मसूद खान ने कहा, 'ड्रोन हमले हमारी संप्रभुता का उल्लंघन हैं. ये हमले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार, मानवीय कानून और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन हैं. इससे नागरिकों की मौत हो रही है और आतंकवाद से लड़ने के प्रयासों को नुकसान पहुंच रहा है.'

यह जिक्र करते हुए कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने ड्रोन हमलों के प्रतिकूल नतीजों की ओर ध्यान खींचा है, पाकिस्तान के राजदूत ने कहा, 'हम ड्रोन हमलों को रोकने के लिए कह रहे हैं. मुद्दे को हल करने के लिए तत्काल बातचीत की जरूरत है.'

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान की सर्वदलीय बैठक में ड्रोन हमलों का मामला संयुक्त राष्ट्र में उठाने पर सहमति बनी थी.

Advertisement
Advertisement