scorecardresearch
 

'इमरान खान दगाबाज हैं...', PAK के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह का पूर्व PM पर हमला

इमरान को मिली जमानत पर पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि जब आप जजों को कोर्ट के अंदर आरोपी का अभिवादन करते देखते हैं, तो इसी तरह का फैसला आता है. उन्होंने पाक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सारा विरोध इमरान खान के इशारे पर हुआ.

Advertisement
X
PAK के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान को बताया दगाबाज
PAK के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान को बताया दगाबाज

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने इमरान खान को दगाबाज बताया है. उन्होंने कहा है कि इमरान राजनीतिक नेता नहीं बल्कि दगाबाज हैं. 2014 से उन्होंने एक पंथ बनाया है.

Advertisement

इस सप्ताह की शुरुआत में इमरान की गिरफ्तारी के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए सनाउल्लाह ने कहा, यह किसी राजनीतिक दल या कार्यकर्ताओं का काम नहीं है. इसके बजाय, 'यह एक विशिष्ट मानसिकता है' जो 'घृणा' और 'बर्बरता' की संस्कृति पर केंद्रित है.

पाक के गृह मंत्री ने कहा, जिन्होंने हमला किया, क्या उनके घर नहीं हैं? 9 मई को इस्लामाबाद में विरोध प्रदर्शन किया गया. इमरान खान का मकसद अराजकता और अराजकता फैलाना है.

इमरान को मिली जमानत पर पाकिस्तान के गृह मंत्री ने कहा कि जब आप जजों को कोर्ट के अंदर आरोपी का अभिवादन करते देखते हैं, तो इसी तरह का फैसला आता है. उन्होंने पाक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सारा विरोध इमरान खान के इशारे पर हुआ. प्रदर्शनकारियों को बम और हैंड ग्रेनेड बनाने का अच्छा प्रशिक्षण दिया गया था.

Advertisement

इमरान की जमानत पर गृह मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला किया गया. अनुच्छेद 232 (आपातकाल) पर कोई चर्चा नहीं हुई. स्थिति अस्थिर रहेगी क्योंकि यह मामला अब 17 मई तक खिंचेगा. पीटीआई सिर्फ प्रचार कर रही है कि पूरा समुदाय उनके साथ है. उन्हें फिर से गिरफ्तार करने में समय लग सकता है, जल्द से जल्द मामले को रफा-दफा करने का प्रयास करेंगे.
 

Advertisement
Advertisement