पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या के बाद विरोध जारी है. वहीं पाकिस्तानी टीवी एंकर ने भी एक अनोखे तरीके से इसका विरोध किया. समा टीवी की न्यूज एंकर किरण नाज़ ने अपनी बेटी के साथ न्यूज बुलेटिन की होस्टिंग की.
बुलेटिन में एंकर ने कहा, "आज, मैं आपके सामने एक न्यूज एंकर किरण नाज़ नहीं हूं, मैं यहां एक मां के रूप में हूं. इसी कारण मैं अपनी बेटी के साथ यहां बैठी हूं. एंकर ने कहा यह सच है कि सबसे छोटे ताबूत सबसे भारी होते हैं और पूरा पाकिस्तान उस बच्ची के ताबूत के बोझ तले दबा है. उन्होंने बेटी को अपनी गोद में बैठाया हुआ था."
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना की वजह से भड़के दंगे में पुलिस के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था. उसका शव कचड़े में पड़ा मिला.
गला दबाकर की गई हत्या
क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (कासुर) जुल्फीकार हमीद ने बताया, ' शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.' प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि बलात्कार के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है.' बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी क्योंकि उसके माता-पिता उमराह (इस्लामिक तीर्थयात्रा) करने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे. प्रदर्शन के दौरान झड़प में दो लोगों की मौत हो गई.