scorecardresearch
 

PAK में बच्ची के रेप-मर्डर का विरोध, बेटी को स्टूडियो में बैठाकर की टीवी एंकरिंग

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना की वजह से भड़के दंगे में पुलिस के साथ हुई पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था. उसका शव कचड़े में पड़ा मिला.

Advertisement
X
न्यूज एंकर किरण नाज़ (फोटो क्रेडिट- समा टीवी स्टूडियो)
न्यूज एंकर किरण नाज़ (फोटो क्रेडिट- समा टीवी स्टूडियो)

Advertisement

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की बच्ची के रेप और हत्या के बाद विरोध जारी है. वहीं पाकिस्तानी टीवी एंकर ने भी एक अनोखे तरीके से इसका विरोध किया. समा टीवी की न्यूज एंकर किरण नाज़ ने अपनी बेटी के साथ न्यूज बुलेटिन की होस्टिंग की.

बुलेटिन में एंकर ने कहा, "आज, मैं आपके सामने एक न्यूज एंकर किरण नाज़ नहीं हूं, मैं यहां एक मां के रूप में हूं. इसी कारण मैं अपनी बेटी के साथ यहां बैठी हूं. एंकर ने कहा यह सच है कि सबसे छोटे ताबूत सबसे भारी होते हैं और पूरा पाकिस्तान उस बच्ची के ताबूत के बोझ तले दबा है. उन्होंने बेटी को अपनी गोद में बैठाया हुआ था."

बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आठ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. इस घटना की वजह से भड़के दंगे में पुलिस के साथ हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

कचड़े में पड़ा मिला शव

पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था. उसका शव कचड़े में पड़ा मिला.

गला दबाकर की गई हत्या

क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (कासुर) जुल्फीकार हमीद ने बताया, ' शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.' प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि बलात्कार के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है.' बच्ची अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी क्योंकि उसके माता-पिता उमराह (इस्लामिक तीर्थयात्रा) करने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे. प्रदर्शन के दौरान झड़प में दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement