पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलात्कार का विरोध करने पर एक भाई ने अपनी बहन की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक मृतक किशोरी की उम्र 13 साल है
पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई ने दावा किया वह घर से 30 मिनट के लिए बाहर निकला था जब वह लौटा तो उसने बहन का सिर दुपट्टा से बंधा हुआ देखा. पुलिस ने भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपराध की पूरी कहानी सामने आई.
क्वेटा के पुलिस उपमहानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि लड़की के भाई ने सोमवार को स्वीकार किया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर उसने अपनी बहन की हत्या की थी .
यह घटना क्वेटा के किल्ली इस्माइल इलाके में हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक डीआईजी ने बताया के आरोपी के रक्त के नमूने को फॉरेंसिक जांच के लिए लाहौर भेजा है. पुलिस आरोपी की हिरासत के लिए उसे अदालत में पेश करेगी.